नए साल के पहले शुक्रवार को करें यह काम, पुरे साल नहीं होगी पैसों की कमी

आप सभी सी बात को तो जानते ही होंगे कि शुक्रवार का दिन महालक्ष्मी का दिन माना जाता है. ऐसे में कहते हैं कि शुक्रवार की रात को धनप्राप्ति के लिए जो भी उपाय किये जाये वो कभी व्यर्थ नहीं जाते, और उनका सकारात्मक प्रभाव पड़ता है. ऐसे में आजकल सभी आर्थिक तंगी से परेशान है और खूब धन दौलत चाहते हैं. ऐसे में अगर आप अमीर बनना चाहते हैं तो इस दिन कुछ छोटे एवं सरल उपाय कर सकते हैं. जी हाँ, और यह उपाय आपको जीवन भर धन की कमी नहीं होने देंगे. जी हाँ, दरअसल तंत्र शास्त्र में अमीर बनने के रामबाण उपाय बताए गये हैं जिन्हे करने के बाद आप अमीर बन सकते हैं. आइए बताते हैं उपाय. कहा जाता है कि यह उपाय व्यक्ति का रातों रात करोड़पति बना सकता है.

रात में करें यह रामबाण उपाय - यह उपाय आप चाहते तो साल 2019 के अंतिम पहले शुक्रवार को करें तो आपको महालाभ मिलेगा. जी हाँ, इसके लिए आप महालक्ष्मी के नीचे दिये गये बीज मंत्रों का रात में 9 बजे से लेकर 12 बजे के बीच प्रत्येक मंत्र का 108 बार जप करें और उस समय गुलाबी रंग के आसन पर बैठ जाए और  कमल गट्टे की माला से जप करें. ध्यान रखे कि जप के समय गाय के घी का एक दीपक 2 मुंह वाला जलता रहे और संभव हो तो जप करने से पूर्व पूजा स्थल गुलाबी कपड़े पर श्री यंत्र और माता अष्ट लक्ष्मी की फोटो स्थापित करें. वहीं उस दौरान गुलाब के सुगंध वाली धुपबत्ती जलाने के साथ लाल कमल या लाल गुलाब के फूल व माला चढ़ा दें और शुद्ध मावे की मिठाई का भोग लगा दें. इसी के साथ जप पूरा होने के तुरंत बाद घर के 8 कोने में आटे के 8 दीपक गाय के घी के जला दें और जप के बाद पूजा में प्रयोग किये लाल फूल को तिजोरी में रख दें. वहीं उसके बाद दूसरे दिन सुबह अपने घर पर ही गरीब परिवार की 3 छोटी छोटी कन्याओं को बुलाकर गाय के दुध से बनी खीर खिलाएं एवं कुछ दक्षिणा व पीला रूमाल या अन्य वस्त्र दान कर दें. इससे आपको नए साल में केवल धन ही धन का लाभ होगा.

महालक्ष्मी के मूल बीज मंत्र

- ॐ श्रीं ।। - ॐ श्रीं क्लीं ।। - ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं ।। - ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं ।। - ॐ ह्रीं श्रीं क्लीं ।। - ॐ क्लीं ॐ ।। - ॐ ऐं ॐ ।। - ॐ श्रीं श्रीं ।।

नए साल में चाहते हैं भोलेनाथ की कृपा तो कर दें यह छोटा सा काम

हर मुश्किल से आपको निकाल सकता है भगवान हनुमान का यह मंत्र

चाहते हैं नया साल हो सबसे लकी तो साल के पहले दिन जरूर करें यह काम

Related News