नया साल बॉलिवुड फिल्मों के लिए कड़ा इम्तिहान का होगा। बॉलिवुड फिल्मों को हॉलिवुड से कड़ी टक्कर मिलने की भरपूर संभावना है। बता दें, इस साल में हॉलिवुड फिल्म 'जंगलबुक' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस जबरदस्त कमाई की थी। फिल्म 'जंगलबुक' ने 183 करोड़ का भारी भरकम बिज़नेस कर पूरी बॉलिवुड इंडस्ट्री को चौंका दिया था। यही नहीं 'जंगलबुक' के अलावा 'कैप्टन अमेरिका', 'कंज्यूरिंग 2' जैसी हॉलिवुड फिल्मों ने भी बॉलिवुड फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पछाड़ दिया था। जानकारों के मुताबिक, 2017 में तो ऐसी हॉलिवुड फिल्मों की सूची कहीं ज्यादा लंबी है। जो हर दूसरे हफ्ते में में रिलीज हो रही है, जो बॉलिवुड फिल्मों को कड़ी टक्कर देगी। कार्निवाल सिनेमाज के चेयरमैन संजय डालिया का कहना है, 'नए साल में लगभग हर सेकंड वीक बॉलिवुड फिल्मों को हॉलिवुड फिल्मों से जोरदार टक्कर मिलेगी। डालिया का कहना है, 2017 में 'ट्रिपल एक्स: द रिटर्न ऑफ जैंडर केज' और 'रेजिडेंट इवील: द फाइनल चैप्टर' जैसी हॉलिवुड फिल्में रिलीज हो रही हैं। इन दो फिल्मों के अलावा मेज रनर: द डेथ क्योर, पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन: डेड मेन टेल नो टेल्स, स्पाइडर मैन: होम कमिंग, वंडर वुमन, थोर: रैगनारोक, द ममी, कांग: स्कल आइलैंड, फास्ट 8, बेवॉच, बैड बॉयज 3, वॉल्वरीन 3, द लीगो बैटमैन मूवी, जंगल बुक: ऑरिजिन्स, स्टार वार्स 8 जैसी फिल्में रिलीज होगी। जो भारतीय दर्शकों को थियेटर तक खींचने का पूरा दम रखती है। इतना ही नहीं, साल 2017 में ज्यादातर हॉलिवुड फिल्मों के सीक्वल आ रहे हैं, जिनके प्रति हमारे दर्शकों में जबरदस्त क्रेज रहता है। हालांकि, डालिया कहते है कि फिल्म बॉलिवुड की हो या हॉलिवुड की। अच्छी कंटेंट की फिल्म हमेशा दर्शक पसंद करते है। गांव के 250 लोगो ने एक साथ मचाया 'दंगल'