वाशिंगटन: अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मरीजों को देखते हुए न्यूयॉर्क के मेयर देब्रेसिओ ने एक न्यूज ब्रीफिंग में ट्रम्प सरकार की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि उन्होंने देश की शक्ति को इकट्ठा कर महामारी के फैलाव को नियंत्रित नहीं किया है. देब्रेसिओ ने आलोचना करते हुए कहा कि, 'करोड़ों अमेरिकी लोग नहीं जानते हैं कि आप क्या कर रहे हैं. जब देश आपात स्थिति में फंसा, आप ने सरकार की कार्यक्षमता का इस्तेमाल नहीं किया.' उन्होंने आगे कहा कि महामारी के सामने हमें पूरी शक्ति का उपयोग करना है, किन्तु पता नहीं क्यों आप ने देर से काम किया और केवल इन्तजार करते रहे. आप ने अमेरिका को बचाने का मौका खोया है. ट्रम्प सरकार ने 18 मार्च तक ही प्रतिरक्षा उत्पादन कानून पुन: आरम्भ किया.' देब्रेसिओ ने चेतावनी दी है कि और दो तीन सप्ताह के बाद न्यूयॉर्क सिटी में कोविड-19 का मुकाबले में सभी चिकित्सक सामग्री समाप्त हो जाएगी. लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि क्यों राष्ट्रपति ट्रम्प ने वक़्त पर सैन्य संसाधनों का प्रयोग नहीं किया। अभी तक उन्हें हिचकिचाहट हो रही है. वहीं, अमेरिकी सेना ने इसके बाद स्वास्थ्य विभागों को 50 लाख मास्क और 2000 वेनटिलेटर देने की घोषणा की है. साथ ही सेना दो चिकित्सक जहाज भी भेजेगी, जिन में एक या दो सप्ताह में न्यूयॉर्क बंदरगाह पहुंचेगा. अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के अधिकारी के मुताबिक, इस चिकित्सा जहाज में 1000 बेड हैं, किन्तु कोविड-19 के मरीजों का इलाज करने के लिए नहीं है, जबकि आम रोगों का उपचार करने के लिए है. ताकि न्यूयॉर्क के चिकित्सक संसाधनों का प्रयोग कोविड-19 के इलाज में किया जा सके. डोनाल्ड ट्रम्प का दावा, 'कोरोना से लड़ने में वरदान साबित हो सकती है ये मेडिसिन' कोरोना वायरस के चलते सिख समुदाय ने बढ़ाया मदद का हाथ कोरोना की बढ़ती मार को देख UN ने कही यह बात