भारतीय स्पिनरों को लेकर चिंतित है न्यूज़ीलैंड टीम कोच

नई दिल्ली : भारत और न्यूज़ीलैंड के बिच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाने वाली है और भारतीय स्पिनरों ने हमेशा से ही अपने घरेलु मैदान पर आक्रामक प्रदर्शन किया है. इसी बात को लेकर शायद न्यूज़ीलैंड टीम के कोच चिंतित है.

कीवी टीम के कोच माइक हेसन ने कहा कि ग्रीन पार्क की पिच पर स्पिनर अहम् भूमिका निभाएंगे. हेसन ने विपक्षी भारतीय टीम के बारे में कहा कि इंडिया के पास अच्छे स्पिनर है इसलिए यह मुकाबला बराबरी का होने वाला है. ग्रीन पार्क में न्यूज़ीलैंड टीम के प्रैक्टिस करने के बाद मीडिया से बात करते हुए हैसन ने कहा कि यहां दिल्ली के मुकाबले काफी गर्मी और उमस है.

सीरीज शुरू होने तक टीम यहां के माहौल में ढलने कि कोशिश करेगी. बता दे कि इस सीरीज का पहला मैच कल से शुरू होने वाला है जो की कानपूर के ग्रीन पार्क में खेल जाना है.

वेंकटेश बन सकते है टीम इंडिया के चयनकर्ता

500वॉ टेस्ट को यादगार बनाने के लिए जमकर पसीना बहा रही कोहली की सेना

अपने घर में शेर है इंडिया

विराट का होंसला बढ़ाने कानपूर आएगी दीवानी...

Related News