ऑकलैंड: टी 20 श्रृंखला में क्लीन स्वीप का शिकार होने वाली न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ पलटवार करते हुए वनडे श्रृंखला अपने नाम कर ली है. मेजबान टीम ने शनिवार को खेले गए दूसरे एक दिवसीय मुकाबले में टीम इंडिया को 22 रन से मात दी है. इसके साथ ही उसने तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है. न्यूजीलैंड ने भारत को पहले वनडे मैच में चार विकेट से शिकस्त दी थी. अब दोनों टीमों के बीच मंगलवार को तीसरा वनडे मुकाबला खेला जाएगा. भारत और न्यूजीलैंड के बीच शनिवार को ऑकलैंड में दूसरा एक दिवसीय मुकाबला खेला गया. न्यूजीलैंड ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी की. उसने मार्टिन गप्टिल (79) और रॉस टेलर (73*) की बेहतरीन पारियों की बदौलत 8 विकेट पर 273 रन का स्कोर खड़ा किया. भारतीय टीम इसके जवाब में 48.3 ओवर में 251 रन ही बना पाई और ऑल आउट हो गई. वनडे क्रिकेट में यह न्यूजीलैंड की भारत पर लगातार तीसरी जीत है. उसने भारत को गत वर्ष हुए विश्व कप के सेमीफाइनल में भी मात दी थी. इसके बाद उसने वर्तमान वनडे सीरीज में लगातार दो मैच जीत लिए हैं. इस तरह न्यूज़ीलैंड टीम ने भारत पर जीत की हैट्रिक बना ली है. भारत और न्यूजीलैंड दोनों ही टीमें इस मैच में दो-दो परिवर्तन के साथ उतरीं थी. भारत ने मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव के स्थान पर क्रमश: नवदीप सैनी और युजवेंद्र चहल अंतिम एकादश में जगह दी थी. पाक के पूर्व क्रिकेटर को 17 माह की सजा, पत्नी बोलीं- शॉर्टकट अपनाना पड़ा भारी अन्ना कोराकाकी करेंगी ओलंपिक टॉर्च रीले की शुरुआत आईएसएल-6 : ATK के घर में आज चुनौती देगा ओडिसा, होगी बराबरी की टक्कर