वेलिंगटन : रविवार को न्यूजीलैंड में भूकंप के झटके आने संबंधी समाचार मिले है। मीडिया खबरों के अनुसार, भूकंप की तीव्रता 7.4 आंकी गई है। बताया गया है कि क्राइस्टचर्च शहर समेत अन्य कुछ शहरों में झटके महसूस किये गये। क्षेत्र के लोगों में दशहत का माहौल है और लोग घरों से बाहर आ गये है। तेज झटके के कारण बिजली और फोन लाइंस ठप होने की भी जानकारी मिली है। गौरतलब है कि न्यूजीलैंड में 2010 में भी भूकंप के झटके आये थे। पाक की नूरानी दरगाह में विस्फोट, 90 मरे, 100 घायल