वेलिंगटन : न्यूजीलैंड की मंत्री जूली ऐने जेंटर ने अपने पहले बच्चे को जन्म देने से पहले एक अनोखा कारनामा कर दिखाया है. बच्चे को जन्म देने के लिए मंत्री जूली ऐने जेंटर साइकिल चलाते हुए अस्पताल पहुंचीं. बता दें कि जूली ऐने जेंटर के घर से अस्पताल तक़रीबन एक किलोमीटर दूर स्थित ऑकलैंड सिटी में है. जूली एक सांसद होने के साथ साथ साइकलिस्ट भी हैं. सितंबर में पाकिस्तान का दौरा करेंगे अमेरिकी विदेश मंत्री इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, 'कार में सहयोगियों के लिए पर्याप्त जगह नहीं थी जिसके बाद मैंने और मेरे जीवनसाथी ने साइकल से जाने का फैसला लिया. लेकिन इससे मेरा मूड भी अच्छा हो गया है.' जूली ऐने जेंटर के सहयोगी ने जानकरी दी है कि अभी तक उन्होंने बच्चे को जन्म नहीं दिया है. उन्हें 42 हफ्ते का गर्भ है. न्यूजीलैंड सरकार में जूली ऐने जेंटर महिला विकास अधिकारी है. टीवी देखने की वजह से मार डाला रिश्तेदार को, बोला यह इस्लाम के खिलाफ है गौरतलब है कि इसके पहले भी न्यूजीलैंड की पीएम जैसिंडा अर्डर्न ने भी पीएम रहते हुए कई रेकॉर्ड कायम किए है और प्रधानमंत्री रहते हुए उन्होंने बच्चे को जन्म दिया था. उन्होंने 6 सप्ताह की पैरेंटल लीव ली थी और फिर अपने नवजात बच्चे के साथ वापस लौटकर अपना पद संभाला था. ख़बरें और भी... शपथ लेते ही इमरान के मंत्री ने अलापा 'कश्मीर' राग इमरान खान का दावा ख़त्म करेंगे आतंकवाद का साया आज सुबह की बड़ी ख़बरें...