जूनियर विश्व कप हॉकी के पहले मैच पर न्यूजीलैंड का कब्जा

लखनऊ: गुरु गोविंद सिंह स्पोट्र्स कालेज के मेजर ध्यानचंद एस्ट्रोफर्ट स्टेडियम में खेले जा रहे जूनियर विश्व कप हॉकी 2016 के पहले मैच में न्यूजीलेंड ने जापान को हराकर इसे अपने नाम किया. यहाँ पर खेले गए इस मैच में न्यूजीलैंड ने जापान को 1-0 से पराजित किया. इस मैच का पहला हाफ गोलरहित बराबरी पर था. किन्तु दोनों टीमो ने शानदार प्रदर्शन किया. जिसके चलते पहले हाफ में किसी ने भी गोल नही किया.

जूनियर विश्व कप हॉकी के पहले मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 55वें मिनट में अपनी टीम को बढ़त दिलाई. न्यूजीलैंड के लोगन ओलिवर ने मैदानी गोल करके अपनी टीम को जापान पर 1-0 की बढ़त से जीता दिया. वही इस बढ़त को न्यूजीलैंड ने आखिर सिटी बजने तक नही खोया. जिसके बाद आज का यह मैच न्यूजीलैंड के नाम रहा. 

इस मैच में लोगन ओलिवर को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. वही पूल-सी में अगला मैच जर्मनी और स्पेन के बीच तथा ल-डी में भी आज इंग्लैंड व दक्षिण अफ्रीका तथा भारत व कनाडा के बीच मैच होगा.

अर्जेन्टीना ने जीता महिला हॉकी जूनियर विश्व कप..

Related News