नयी टैक्स व्यवस्था से प्रेरित हो महिला ने अपनी बच्चियों का नाम रखा GST

केंद्र सरकार द्वारा देशभर में आर्थिक व्यवस्था को सुधारने के लिए लागू किए गए वस्तु एवं सेवा कर (GST) को जहाँ कुछ लोग कोस रहे है तो वही कुछ लोग इससे ख़ासा प्रभावित भी हुए है.

ताजा मामला सूरत का है जहाँ एक महिला ने मोदी सरकार की इस नयी व्यवस्था से प्रभावित हो अपनी नवजात बच्चियों का नाम GST रखा है. जी हाँ, दरअसल इस महिला को तीन बच्चियां हुई है. महिला ने अपनी बेटियों का नाम GST के तीन अक्षरों G, S और T को लेकर गरावी, सांची और तरावी रखा है.

इस बच्चियों को जन्म देने वाली महिला कंचन पटेल का कहना है कि, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक देश, एक कर की पहल यानी GST से प्रेरित होकर हमने अपनी बेटियों का नाम रखा है."

आपको बता दें कि, यह पहला मामला नहीं जब किसी ने गुड्स एंड सर्विसेस से प्रेरित हो अपने बच्चों का नामकरण किया है. इससे पहले राजस्थान और छत्तीसगढ़ से भी ऐसी खबरे आ चुकी है. खबरें आयी थी कि, जीएसटी लागू होने की शाम को राजस्थान के एक परिवार ने अपनी नवजात बेटी का नाम GST रखा था. इसी तरह, छत्तीसगढ़ में 1 जुलाई, 2017 को जन्मी बच्चीं का भी GST रखा गया था.

'दिया और बाती हम' की 'मिश्री' हो गयी हैं बड़ी और काफी खूबसूरत भी, देखिये तस्वीरें

यहां तैयार किये जा रहे है बॉडी बिल्डर सूअर, बिकता है स्पर्म

सुसाइड करने वालों के मन में होती है ऐसी गलतफहमियां

 

Related News