आईपीएल-11 के लिए आज और कल बेंगलुरु में प्लेयर्स की नीलामी शरू हो रही है. सुबह 09.30 बजे से शुरू होने वाले ऑक्शन में 578 प्लेयर्स शामिल होगी. रविवार तक चलने वाली इस नीलामी में 8 टीमों के फ्रेंचाइजी ओनर्स 182 प्लेयर्स के लिए बोलियां लगाएंगे. IPL का 11वां सीजन 6 अप्रैल से शुरू होकर 27 मई तक होगा. 6 अप्रैल को मुंबई में IPL-11 का उद्घाटन होगा. 7 अप्रैल को यहीं पर पहला मैच और 27 मई को फाइनल भी खेला जाएगा. इस सीजन के लिए मैचों की टाइमिंग में भी बदलाव किया गया है. पिछले सीजन तक जो मैच रात 8 बजे से शुरू हुआ करते थे, वे अब शाम 7 बजे से शुरू होंगे. जानिए आईपीएल-11 के ऑक्शन की पूरी खबर- 2 करोड़ रुपए का बेस प्राइस. इस स्लैब में 36 खिलाड़ी शामिल हैं. 1.5 करोड़, 1 करोड़, 75 लाख और 50 लाख के बेस प्राइस रखे गए हैं. अनकैप्ड खिलाड़ियों के लिए 40 लाख, 30 लाख और 20 लाख रुपए की बेस प्राइस. नीलामी में 62 कैप्ड और 298 अनकैप्ड भारतीय खिलाडी शामिल. विदेशी खिलाड़ियों में 182 कैप्ड और 34 अनकैप्ड और एसोसिएट देशों के दो खिलाड़ियों पर भी बोली लगेगी. रूल्स के मुताबिक हर टीम में मिनिमम 18 और मैक्सिमम 25 प्लेयर्स हो सकते हैं. जिनमें 8 ओवरसीज प्लेयर्स हो सकते हैं. चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली डेयरडेविल्स, मुंबई इंडियन्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 3-3 प्लेयर्स रिटेन किए हैं. कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने 2-2 प्लेयर्स को रिटेन किया है. किंग्स XI पंजाब और राजस्थान रॉयल्स ने सिर्फ 1-1 प्लेयर्स को अपने पास रखा है. सभी टीमों को नई टीम बनाने के लिए 80-80 करोड़ रुपए की लिमिट. मुंबई इंडियंस समेत चार टीमों ने तीन-तीन खिलाड़ी रिटेन किए हैं. इसलिए इनके पास 80 में से 47 से 49 करोड़ रुपए तक का पर्स ही बचा है. दो-दो प्लेयर्स रिटेन करने वाली कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के पास 59-59 करोड़ रुपए बचे है. एक खिलाड़ी रिटेन करने वाली किंग्स XI पंजाब और राजस्थान रॉयल्स ऑक्शन में 67.5-67.5 करोड़ रुपए खर्च कर सकती है. इस ऑक्शन में रिटेन किए गए 18 प्लेयर्स के लिए बोली नहीं लगेंगी. इस ऑक्शन में भारत से गौतम गंभीर, युवराज सिंह, आर अश्विन, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, हरभजन सिंह जैसे बड़े नाम शामिल हैं. विदेशी प्लेयर्स में क्रिस गेल, केन विलियम्सन, कीरोन पोलार्ड, ड्वेन ब्रावो समेत कई क्रिकेटर्स शामिल हैं. इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट पहली बार IPL ऑक्शन में हिस्सा लेंगे. IPL खेलने वाली टीमें दो तरीकों से अपने पास कुल 5 प्लेयर्स रिटेन कर सकती थीं. इनमें से पहला तरीका था डायरेक्ट रिटेनिंग और दूसरा 'राइट टू मैच' कार्ड के जरिए. 'राइट-टू-मैच' कार्ड का इस्तेमाल ऑक्शन के दौरान होगा. इसके जरिए टीमें अपने उन प्लेयर्स को खरीद सकती हैं जिन्हें उन्होंने रिटेन नहीं किया था. मान लीजिए मुंबई की टीम ने जिस प्लेयर को रिटेन नहीं किया है, अगर उस प्लेयर के लिए कोई दूसरी टीम हाईएस्ट बिड लगाकर उसे 2 करोड़ रुपए में खरीद लेती है, तो ऐसे में मुंबई की टीम उसे यही रकम देकर 'राइट टू मैच' कार्ड ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकती है. दूसरी टीम हाइएस्ट बिडर होने के बाद भी उस प्लेयर को नहीं खरीद पाएगी और ये प्लेयर दोबारा मुंबई के पास चला जाएगा. दो साल का बैन झेलने के बाद इस सीजन से चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें वापसी कर रही हैं. वहीं, पिछले दो सीजन से खेल रहीं गुजरात लायंस और पुणे सुपर जाएंट्स बाहर हो गई हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली डेयरडेविल्स और किंग्स इलेवन पंजाब की टीमों को अपने नए कप्तान का चुनाव किया जाना बाकी है. भारत की जूनियर टीम अंडर-19 वर्ल्ड कप के 4 प्लेयर्स पृथ्वी शॉ, शुभम गिल, कमलेश नागरकोटी और शुभम मावी इस नीलामी में अच्छी बोली पा सकते हैं. अनकैप्ड प्लेयर्स में राहुल त्रिपाठी, क्रुणाल पंड्या, नीतिश राणा, मनन वोहरा और बासिल थम्पी. आईपीएल से होगा खिलाड़ियों का ध्यान भंग- फैफ डुप्लेसी आईपीएल 2018: नीलामी के लिए तैयार, क्रिकेट के स्टार आईपीएल नीलामी में शामिल होंगे मध्यप्रदेश के 12 खिलाड़ी