नई दिल्ली- कोलकाता में खेले गए प्रो कबड्डी लीग के जोन बी के एक मुकाबले में घरेलू टीम बंगाल वॉरियर्स ने तमिल थलाइवाज को 29-25 से हराकर इस सीजन में अभी तक घर में एक भी मुकाबला न हारने का रिकॉर्ड बरकरार रखा है. हाफ टाइम के समय बंगाल वॉरियर 18-9 पर थी, लेकिन दूसरे हाफ की बेहतरीन वापसी ने भी तमिल थलाइवाज को जीत तक नहीं पहुंचाया. जीत के बाद बंगाल वॉरियर्स 40 अंकों के साथ जोन बी में पहले और तमिल थलाइवाज 16 अंकों के साथ आखिरी स्थान पर हैं. बंगाल वॉरियर्स की तरफ से फिर से मनिंदर सिंह ने सबसे ज्यादा 6 अंक हासिल किये. जैंग कुन ली और सुरजीत सिंह ने 4-4 अंक हासिल किये. तमिल थलाइवाज की तरफ से सबसे ज्यादा 4 अंक अमित हूडा ने हासिल किये. के.प्रपंजन, अजय ठाकुर, दर्शन और थिवाकरण ने 3-3 अंक हासिल किये, लेकिन टीम को जीत तक नहीं ले जा सके. बंगाल वॉरियर्स ने रेड में 15, टैकल में 9, ऑलआउट में 2 और तीन अतिरिक्त अंक हासिल किए. वहीं तमिल थलाइवाज ने रेड में 13, टैकल में 10 और ऑलआउट में 2 अंक अर्जित किए. मैच में मनिंदर छह अंक हासिल कर सर्वश्रेष्ठ राइडर रहे. वहीं सुरजीत सिंह टेकल में चार अंक हासिल किए. विराट कोहली का 30 वा शतक टूटे कई रिकॉर्ड्स देश में पहली बार कोई 'खिलाड़ी' बना खेल मंत्री अगर क्रिकेट मैदान पर ट्रैफिक पुलिस होती तो धोनी का कटता चालान! श्रीलंका को हराने के बाद भी भारत के इस तेज गेंदबाज का फैन हुआ श्रीलंका न्यूज़ ट्रैक पर हम आपके लिए लाये है ताज़ा खेल समाचार आपके पसंदीदा खिलाडी के बारे में