दक्षिण अफ्रीका की मेहनत लाई रंग, 12 माह में जीती पहली सीरीज

मैन ऑफ द मैच पेसर लुंगी एनगिडी (6/58) के धमाकेदार प्रदर्शन के बाद जानेमैन मलान (129*) के करिअर के पहले शतक से दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे वन-डे में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से पराजित कर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली.

रिपोर्ट्स के अनुसार दक्षिण अफ्रीका ने पिछले 12 महीनों में पहली सीरीज जीती. दक्षिण अफ्रीका ने 272 रन के लक्ष्य को 48.3 ओवर में चार विकेट पर 274 रन बनाकर हासिल कर लिया. हेनरिच कलासेन ने 51,जे समुत्स ने 41 और डेविड मिलर ने नाबाद 37 रन की पारी खेली.

जानकारी के लिए हम बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की टीम अंतिम गेंद पर 271 रन पर आउट हो गई. कप्तान आरोन फिंच और डार्सी शार्ट ने 69-69, डेविड वॉर्नर 35 और मिशेल मार्श ने 36 रन बनाए. एनगिडी ने पहले स्पैल में ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष चार में से तीन और फिर पारी के अंतिम ओवर में तीन विकेट झटके. इस दौरान उन्होंने 50 विकेट भी पूरे किए. उन्होंने 26 मैच में यह उपलब्धि हासिल की और दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे तेज इस उपलब्धि तक पहुंचे हैं.

ओलंपिक की तैयारियों के दौरान डोप में फसी यह खिलाड़ी

Shooting World Cup: कोरोना के चलते शूटिंग विश्व कप में नहीं जुड़ेंगे रैंकिंग अंक

ICC Women T20 World Cup: सेमीफइनल में भिड़ेंगे इंग्लैंड-भारत, बारिश के कारण टॉस में देरी

Related News