NIA ने हुर्रियत के सात नेताओं को गिरफ्तार किया

नई दिल्ली : जब से एक निजी चैनल द्वारा आतंकियों की फंडिंग करने में हुर्रियत नेताओं का खुलासा हुआ है, तब से यह मामला सुर्ख़ियों में है. इस मामले में जाँच के बाद आतंकवादियों को फंडिंग करने के आरोप में NIA ने सात हुर्रियत नेताओं को गिरफ्तार किया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार होने वाले हुर्रियत नेताओं में बिट्टा कराटे, नईम खान और शहीद-उल-इस्लाम शामिल हैं. इसके अलावा अल्ताफ फंटूस, अयाज अकबर, पीर सैफुल्ला और राजा मेहराजुद्दीन भी शामिल हैं. फिलहाल NIA अपनी कार्रवाई कर रहा है.

टीवी पर हुर्रियत का मामला बेनकाब होने के बाद एनआईए ने तुरंत ही मामला दर्ज कर प्रारंभिक जांच शुरू कर दी थी. उल्लेखनीय है कि एनआईए ने 3 जून 2017 को जम्मू-कश्मीर, दिल्ली सहित अलग-अलग शहरों में करीब दो दर्जन के आसपास जगहों पर छापेमारी की थी .एनआईए की FIR के अनुसार हिज्बुल मुजाहिदीन, लश्कर-ए-तैयबा और अन्य आतंकी संगठनों की मिलीभगत से हुर्रियत कॉन्फ्रेंस कई गैरकानूनी और हवाला चैनल के जरिए रुपए ले रहा है, जिसका उपयोग कश्मीर घाटी को अशांत बनाए रखने के लिए किया जाता है.

यह भी देखें

कश्मीर मसले के हल के लिए US-चीन की मदद लें - फारुख अब्दुल्ला

NIA ने तहरीक-ए-हुर्रियत के तीन नेताओं को गिरफ्तार किया

 

Related News