पाक आतंकी पर शिकंजा, आरोप पत्र दाखिल

नई दिल्ली :  एनआईए ने पाकिस्तानी आतंकवादी बहादुर अली उर्फ सैफुल्ला मंसूर पर शिकंजा कसते हुये उसके खिलाफ एनआईए की विशेष अदालत में आरोप पत्र दाखिल कर दिया है। एनआईए अधिकारियों के अनुसार बहादुर ने न केवल भारतीय सीमा में घुसपैठ की थी वहीं वह भारत में आतंकी हमले को भी अंजाम देने की फिराक में था।

बताया गया है कि एनआईए ने बहादुर अली के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न गंभीर धाराओं में मामले दर्ज किये है। बीते दिनों एनआईए ने उसे घुसपैठ करने के जुर्म में गिरफ्तार किया था।

बताया गया है कि पाकिस्तानी आतंकी लाहौर के गांव जिया बग्गा में रहने वाला है और वह लश्कर ए तैयबा के आदेश पर नियंत्रण रेखा से जम्मू-कश्मीर की तरफ आया था, लेकिन वह अपने मंसूबों में कामयाब होता, इसके पहले ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया था। उसके साथ दो अन्य साथी अबू साद और अबू दर्डा को भी पकड़ा गया था।

 सेना-आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर

Related News