सेंसेक्स 70 अंक उछलकर 28060 पर, निफ्टी 8650 पर हुआ बंद

मुम्बई: शेयर बाजार की चाल कब बदल जाए कहा नहीं जा सकता. बुधवार को घरेलू शेयर बाजार में दिनभर सुस्ती रही, लेकिन कारोबार के आखिरी घंटे में आए उछाल से बाजार को हरे निशान के साथ बंद होने में सफलता मिली. शाम को अच्छी तेजी के साथ कारोबार खत्म हुआ.सेंसेक्स 70 अंक उछलकर 28060 पर तथा निफ्टी 8650 पर बन्द हुआ.

बीएसई का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 70 अंक यानि 0.25 फीसदी की तेजी के साथ 28060 के स्तर पर बंद हुआ, वहीं एनएसई का प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 18 अंक यानी 0.2 फीसदी बढ़कर 8650 के स्तर पर बंद हुआ है.

आज मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी देखी गई. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी तक बढ़कर 13024 के स्तर पर बंद हुआ है वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी की तेजी के साथ 12515 के स्तर पर जाकर बंद होने में कामयाब रहा. आज निफ्टी के 50 में से 24 शेयर बढ़त के हरे निशान के साथ बंद हुए.

संभला बाजार, सेंसेक्स 28 हजार पर बंद

Related News