आपने अक्सर देखा होगा कि समाज में कई तरह के रीवाज होते हैं और कई तरह के नियम होते हैं. ऐसे ही महिलाओं को आज भी रीती-रिवाज के नाम पर दबाया जाता हैं. लेकिन कई जगह ऐसी हैं जहां महिलाएं आज भी खुलकर नहीं जी पाती. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी जनजाति के बारे में बताने जा रहे हैं जहाँ महिलाऐं नहीं बल्कि पुरुष बेबस हैं और मर्दों को ही घूंघट निकालना पड़ता हैं. सुनकर आपको भी हैरानी हुई होगी लेकिन आज हम इसी के बारे में बताने जा रहे हैं. हम बात कर रहे हैं नाईजीरिया की तुआरेक जनजाति के बारे में. इस जनजाति की महिलाओं को पुरुषों से ऊपर रखा गया हैं और महिलाओं के पास ही सभी अधिकार होते हैं. यानि यहां पर ऐसा नहीं होता कि पुरुष ही यहां पर अहम हैं, बल्कि पुरुषों से ज्यादा यहां पर महिलाओं की चलती है. यहां पर महिलाएं न ही घूंघट पहनती है और न ही अपना चेहरा ढंककर रखती हैं. यहां पर पुरुषों को अपना चेहरा ढंककर रखना घूमना पड़ता है. हैरानी की बात ये है कि यहां पर महिलयीन हर वो काम करती हैं जो पुरुष करते हैं. यहां की महिलाओं को किसी भी पुरुष के साथ शारीरिक संबंध बनाने की आजादी है, वो चाहें तो किसी पुरुष के साथ रेप भी कर सकती है. यहां के पुरुषों को बिल्कुल आजादी नहीं है और उन्हें ये सब सहना पड़ता है. जैसा पुरुष करते हैं वैसा ही यहां की महिलाएं भी कर सकती हैं. तुआरेक जनजाती की महिलाएं शादी के बाद भी किसी गैर-मर्द से संबंध बना सकती है, लेकिन पुरुष ऐसा नहीं कर सकते है. इसके अलावा यहां महिलाएं जब चाहें अपनी मर्जी से तलाक ले सकती है. अपने आप खिसकते है इस डेथ वैली के पत्थर, सच्चाई कर देगी हैरान Video : 5 शेरों ने किया भैंस पर अटैक, उसके बाद जो हुआ.... सदियों से जल रहा है इस मंदिर का दीपक, रोचक हैं इसके तथ्य