विमानों की नाइट प्रैक्टिस से हो रही है लोगों को परेशानी

इंदौर एयरपोर्ट 25 मार्च से 24 घंटे खुला रहने लगा है. हालांकि अभी रात को फ्लाइट का कोई ऑपरेशन यहां से नहीं हो रहा है. यहां नाइट पार्किंग की सुविधा दी गई है जिसमें अभी जेट के दो विमान खड़े होते हैं. जेट एयरवेज के ही मई से एक और जुलाई से दो विमान पार्क होंगे. इंडिगो 30 अप्रैल से दो विमान पार्क करेगी. 

देर रात को विमानों को चक्कर काटता देख लोग टि्वटर पर, एयरपोर्ट डायरेक्टर से और विमानतल पर फोन लगा कर पूछते हैं कि ये क्या हो रहा है. साकेत नगर में रहने वाले एक व्यक्ति ने टि्वटर पर इंदौर एयरपोर्ट डायरेक्टर से इस बारे में पूछ लिया कि इतनी रात को इंदौर में विमान क्यों उड़ रहे हैं. उसे बताया गया कि यह जेट द्वारा की जा रही नाइट प्रैक्टिस का हिस्सा है. गौरतलब है कि एमपी फ्लाइंग क्लब भी पायलटों को नाइट फ्लाइंग की ट्रेनिंग देता है, लेकिन यह अधिकतम रात 10 बजे तक होती है. मुंबई में रनवे की मरम्मत होने से इंदौर से आने-जाने वाली 4 उड़ानें लगातार दूसरे दिन मंगलवार को भी प्रभावित हुईं. हालांकि पहले से इसकी घोषणा होने से यात्रियों को इस बारे में जानकारी थी.

विमान ट्रक से टकराया

प्रशंसक द्वारा एयरपोर्ट पर छेड़छाड़ का शिकार हुई तब्बू

एयरपोर्ट के कैसुअल लुक में कंगना ने फ्लॉन्ट किया अपना टैटू

 

Related News