शारजाह मास्टर्स शतरंज में सुलेमानली को मात देकर निहाल ने अपने नाम की शानदार बढ़त

शतरंज इतिहास के सबसे मजबूत ओपन इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर शतरंज टूर्नामेंट शारजाह मास्टर्स के तीसरे राउंड में सबकी नजरे इंडिया के आर प्रज्ञानन्दा और वर्ल्ड  वुमन शतरंज चैम्पियन जू वेंजून के बीच होने वाले मुक़ाबले में लगी थी , शानदार लय में दिखाई आ रही वेंजून नें सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए ओपन केटलन ओपनिंग में बहुत सधी हुई शुरुआत की और बहुत मजबूत खेल दिखाते हुए उन्होने 41 चालों में बाजी ड्रॉ भी कर ली है। 

खबरों का कहना है कि तीसरे राउंड में शीर्ष सभी 10 बोर्ड में कोई परिणाम नहीं निकला और अगला परिणाम आया बोर्ड नंबर 11 से जहां ईरान के अमीन तबातबाई नें इंडिया के एसपी सेथुरमन को मात देते हुए अपनी दूसरी जीत भी अपने नाम कर ली है । 12वे बोर्ड पर इंडिया के निहाल सरीन नें सफ़ेद मोहोरो से इटेलिअन ओपनिंग में 39 चालों में शानदार जीत दर्ज करते हुए 2.5 अंक बनाते हुए सयुंक्त बढ़त में शामिल हो चुके है । 

इंडिया के अन्य प्रमुख मुकाबलों मे डी गुकेश नें हमवतन SL नारायनन से, अर्जुन एरिगासी नें चेक गणराज्य के नुज्ञेन थाई डान वान से और अरविंद चितांबरम नें रूस के अलेक्ज़ेंडर प्रेडके से मुक़ाबला ड्रॉ भी खेला है।

पूर्व टेनिस प्लेयर Rachel Stuhlmann ने फिर शेयर की अपनी शानदार तस्वीर

IPL 2023 में कोहली के बल्ले ने उगली आग, क्या WTC फाइनल में भी कायम रहेगा यही फॉर्म ?

IPL 2023: RCB की हार से विराट के फैंस ने खोया आपा, विजय शंकर और शुभमन गिल को सुनाई खरी-खोटी

Related News