महिला मुक्केबाज निखत जरीन ने ओलंपिक ट्रायल को लेकर की ये मांग

भारतीय स्टार महिला मुक्केबाज एमसी मेरी कॉम और निखत जहीन के बीच चल रही जुबानी जंग से पूरी दुनिया वाकिफ होगी. निखत ने एक बार फिर मैराकॉम के खिलाफ बयान देकर चर्चा में हैं. निखत का मैरी के साथ भारतीय मुक्केबाजी लीग (आइबीएल) में होने वाला बहु प्रतीक्षित मुकाबला रद हो गया था. इस मुकाबले के रद होने के बाद मंगलवार को अब निखत ने निष्पक्ष ओलंपिक चयन ट्रायल की मांग करते हुए राष्ट्रीय महासंघ (बीएफआइ) से मुकाबले का सीधा प्रसारण करने के लिए कहा.

ओलंपिक ट्रायल्स के तीन स्थान पहले ही तय हो चुके हैं और ऐसे में निखत के पास चौथे और अंतिम स्थान को पाने का अवसर था. उसका स्थान इस पर निर्भर था कि वह मंगलवार को आइबीएल में मेरी कॉम के खिलाफ कैसा प्रदर्शन करती है, लेकिन अब जबकि यह मुकाबला नहीं हो रहा है तब निखत ने बीएफआइ से निष्पक्ष निर्णय लेने की अपील की है. ट्रायल यहां 27 और 28 दिसंबर को होंगे जिसके लिए प्रत्येक भार वर्ग में चार दावेदार ही हिस्सा ले पाएंगे. महिलाओं के 51 किग्रा में तीन स्थान पहले ही भरे जा चुके हैं. ज्योति गुलिया और रितु ग्रेवाल ने कन्नूर में राष्ट्रीय चैंपियनशिप में स्वर्ण और रजत जीतकर ट्रायल में जगह बनाई जबकि मेरी कॉम ने अक्टूबर में रूस के उलान उदे में महिला विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर इसमें अपनी जगह सुरक्षित की थी.

चौथे स्थान के लिए निखत और पिंकी रानी दावेदार हैं. निखत ने कहा, "मैं मेरी कॉम के खिलाफ मुकाबले को लेकर बहुत उत्साहित थी, लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हो पाया. मैं इस मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार थी, लेकिन अंतिम क्षणों में मुझे पता चला कि वह नहीं खेल रही है. मैं लीग में इसलिए खेली क्योंकि सभी मुकाबले को टीवी पर देखते हैं. अब मुझे ट्रायल के लिए तैयार होना पड़ेगा, लेकिन मैं चाहती हूं कि ट्रायल बंद कमरों में न हों और उनका टीवी पर सीधा प्रसारण हो ताकि लोग जान सकें कि मुकाबले में क्या हुआ."

सुजुकी ने स्पोर्ट एक्सट्रीम कॉन्सैप्ट SUV कार से उठाया पर्दा, लुक और फीटर्स है ख़ास

इस पहलवान ने हासिल की खास उपलब्धि, साल के बने सर्वश्रेष्ठ जूनियर फ्रीस्टाइल खिलाड़ी

इस खिलाड़ी को बनना है कोहली की तरह विराट...

Related News