पूरी दुनिया कोरोना वायरस से जूझ रही है. इस खतरनाक वायरस की रोकथाम के लिए कई देशों में लॉकडाउन लगाया गया है. इस लॉकडाउन के वजह इंसान अपने घरों में कैद हो गए है, तो वहीं जानवरों को पूरी तरीके से आजादी मिल गई है. जी हां, बीते कुछ दिनों से इंटरनेट पर जानवरों की तस्वीरें और वीडियोज लगातार वायरल हो रहे हैं. इनमें वे इंसानी इलाकों में आजाद घूमते नजर आ रहे हैं. बता दें की हाल ही का ताजा मामला दिल्ली से है. दावा किया जा रहा है कि यह वायरल पिक्चर्स दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट के पास की हैं, जहां नीलगाय का एक झुंड घूम रहा था. आईएफएस प्रवीन कासवान ने खुद इन फोटोज को ट्वीट कर लिखा, ‘आईजीआई एयरपोर्ट के पास नीलगाय. यह दिल्ली के स्टेट एनीमल हैं. इन तस्वीरों को देखकर लोग शॉक्ड हैं. हालांकि, कुछ लोगों ने तंज भी कसा, जैसे एक यूजर ने लिखा इंसान कैद हुए और जानवर आजाद. जबकि अन्य यूजर ने कहा, ‘मैं दिल्ली से हूं. लेकिन नीलगाय को ऐसे घूमते कभी नहीं देखा. ’ आपको बता दें कि देशभर में ‘लॉकडाउन 3.0’ लागू हो चुका है, जो 17 मई तक चलेगा. हालांकि, इस बार लॉकडाउन के दौरान कई रियायतें भी दी गई हैं. ये है हिंदुस्तान का आखिरी गांव, जिसके पीछे छुपे हुए है कई रहस्य 800 साल पूराने इस मस्जिद का नाम पड़ा था 'अढ़ाई दिन का झोंपड़ा', जानें क्या है वजह खूबसूरत की मिसाल है पैंगोंग झील, जानें रोचक तथ्य