मध्य प्रदेश के कई जिलों में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. वहीं, ग्वालियर-चंबल में मंगलवार को भी एक डॉक्टर सहित 9 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. इसमें ग्वालियर में दो, मुरैना 3,शिवपुरी, भिंड और दतिया में 1-1 मिला है. उधर, डबरा में ठाकुर बाबा रोड पर बोदानी परिवार में मां के बाद अब बेटा भी संक्रमित निकला है. बताते हैं कि बेटे ने पॉजिटिव मां का कमरा साफ किया था जिससे वह संक्रमण का शिकार हो गया. रिपोर्ट में ग्वालियर में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है. इसमें एक मंदसौर में कोरोना ड्यूटी करके आया डॉक्टर (इंटर्न) है. 24 वर्षीय इंटर्न मंदसौर से लौटने के बाद सीनियर बॉयज हॉस्टल में ठहरा हुआ था. दरअसल, सैंपलिग के बाद इसी हॉस्टल के रूम में क्वारंटाइन कर दिया गया था. इसके अलावा ठाकुर बाबा रोड डबरा में बोदानी परिवार में 29 वर्षीय युवक पॉजिटिव पाया गया है. युवक की मां एवं ताई 16 मई को पॉजिटिव पाए गए थे. इसके बाद दोनों को सुपर स्पेशियलिटी में भर्ती करा दिया गया था. मां की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद डिस्चार्ज करके घर भेज दिया गया था. खबर है कि बेटे ने अपनी मां का कमरा साफ करके सैनिटाइजेशन किया था. जिससे वह संक्रमित हुआ है. जानकारी के लिए बता दें की मेडिकल कॉलेज का एक और डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव मिला है. एमबीबीएस कर रहा 24 वर्षीय छात्र इंटर्न करने के लिए अपने गृह जिला मंदसौर गया था. वहां से सोमवार को ग्वालियर लौटा था. सीनियर बॉयज हॉस्टल में दोपहर करीब 12 बजे पहुंचने के बाद उसकी सैंपलिंग की गई थी. जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव मिली. इसके बाद उसे सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसके संपर्क में मंदसौर निवासी माता-पिता एवं भाई के अलावा ग्वालियर में तीन बैचमेट भी आए हैं. इससे पहले जेएएच में दो डॉक्टर कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. पापा की याद में रितेश देशमुख ने बनाया भावुक वीडियो मध्य प्रदेश में दो दिन बाद तापमान में आ सकती है गिरावट उज्जैन में 13 नए मामले आए सामने, अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 614 पहुंची