चमगादड़ से नहीं फैलता निपाह वायरस , रहस्य गहराया

इन दिनों पूरे देश में निपाह वायरस की चर्चा है. अब तक कहा जा रहा था, कि निपाह का वायरस चमगादड़ के कारण फैलता है , लेकिन अब भोपाल की उच्च सुरक्षा पशु रोग प्रयोगशाला की जाँच में खुलासा हुआ है कि यह वायरस चमगादड़ के कारण नहीं फैला है. इससे यह रहस्य और गहरा गया है.

आपको जानकारी दे दें कि इन दिनों केरल निपाह वायरस के कारण दहशत में है . वहाँ अब तक 12 से ज्यादा लोगों की मौत इस निपाह वायरस के कारण हो चुकी है.कई लोग अस्पताल में भी भर्ती है .कहा गया था कि यह वायरस चमगादड़ों की वजह से फैल रहा है . इसीके तहत चमगादड़ और सुअरों के 21 नमूने पिछले दिनों भोपाल की उच्च सुरक्षा पशु रोग प्रयोगशाला में भेजे गए थे.जिनका परीक्षण किए जाने पर नतीजे नकारात्मक आए हैं .

उल्लेखनीय है कि इस सप्ताह के आरम्भ में केंद्रीय पशुपालन आयुक्त एसपी सुरेश के नेतृत्व में एक टीम ने प्रभावित क्षेत्रों में जानवरों का निरीक्षण किया लेकिन उन्हें निपाह वायरस का एक कतरा भी नहीं मिला.इस वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित पीराम्बरा गांव का रहने वाले मूसा परिवार के दो बेटे और एक रिश्तेदार इस बीमारी से ग्रस्त हैं. इसलिए सभी 21 सैंपल पीराम्बरा और उसके आसपास के इलाके से लिए गए थे.अब चमगादड़ से वायरस फैलने की बात सही नहीं पाए जाने पर अधिकारी नए परीक्षण करेंगे, लेकिन अभी तो निपाह वायरस को लेकर रहस्य बना हुआ है कि यह बीमारी कहां से आई है.

यह भी देखें

निपाह वायरस: लोगों ने किया नर्स का विरोध, डर पहुंचा शमशान तक

निपाह से निपटने भारत ने ऑस्ट्रेलिया से मांगी मदद

 

Related News