निपाह वायरस का कहर हुआ कम,12 जून से खुलेंगे स्कूल

कोझिकोड: केरल को अब निपाह वायरस से निजात मिलती दिख रही है. अब कोझिकोड जिला प्रबंधन ने 12 जून से सभी शैक्षिक संस्थान खोलने का फैसला लिया है.बीते कई दिनों से निपाह संक्रमण की वजह से स्कूल-कॉलेज बंद करने के आदेश सरकार ने दिए थे. एक अधिकारी के अनुसार टेस्ट के लिए भेजे गए 12 नमूनों के नतीजे नेगेटिव थे और निपाह के शक वाले नए मामलों को शनिवार को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

निगरानी के तहत लोगों की सूची के अलावा कोई और इस संक्रमण का शिकार नहीं है. राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र द्वारा जारी एक सलाहकार ने कहा, 'केंद्रीय उच्च स्तरीय टीम की नवीनतम रिपोर्ट के मुताबिक, निपाह वायरस संक्रमण बड़ी समस्या नहीं है और केरल में कोझिकोड और मलप्पुरम के दो जिलों तक सीमित स्थानीय घटनाएं हैं.' 

स्वास्थ्य मंत्रालय के तहत आने वाले विभाग ने कहा, 'लोगों और उनके परिवार के सदस्यों की सुरक्षा के बारे में जनता को डरने की कोई जरूरत नहीं है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय इस स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहा है.' इसके साथ ही जिले में जनजीवन सामान्य करने के प्रयास भी शुरू कर दिए गए हैं. 

निपाह वायरस: केरल में स्कूल, कॉलेज 12 जून तक बंद

निपाह वायरस: दिल्ली में भी एडवायजरी जारी, बचने के उपाय वीडियो में देखे

निपाह वायरस से दो और लोगों की जान गई

 

Related News