नई दिल्ली: बीते दिनों 13 मई को कनाडा में एक सड़क दुर्घटना में निंरकारी मिशन के प्रमुख बाबा हरदेव सिंह की मौत हो गयी थी जिसके बाद से उनका पद खाली था पर अब उनकी छोटी बेटी सुदीक्षा उनकी उत्तराधिकारी बनने जा रही हैं. इस हादसे में सुदीक्षा के पति की भी मौत हो गई थी| अगर बाबा हरदेव सिंह की छोटी बेटी सुदीक्षा निरंकारी मिशन की कमान संभालती हैं, तो पहली बार इस पद पर कोई महिला आएगी. उनकी मौत के बाद से ही यह अंदाजा लगाया जा रहा था की उनकी बेटियों में से ही कोई निरंकारी मिशन का उत्तराधिकारी बनाया जा सकता है| निरंकारी समुदाय की शुरुआत सिख बाबा दयाल सिंह और एक स्वर्ण व्यापारी ने 1929 की थी. आज देश विदेश में इनके करोड़ों अनुयायी फैले हैं|