निर्भया मामले के इस दोषी ने की शौचालय में फंदा बनाकर आत्महत्या की कोशिश

निर्भया मामले में एक के बाद एक अपडेट सामने आ रही है लेकिन फांसी को लेकर कोई तारीख तय नहीं हो पा रही है. ऐसे में अब खबर आई है कि निर्भया मामले के दोषी विनय शर्मा ने जेल में आत्महत्या की कोशिश की है। जी हाँ, मिली जानकारी के मुताबिक विनय द्वारा उठाए गए इस कदम से सभी हैरान है. बताया जा रहा है निर्भया कांड के एक दोषी विनय शर्मा ने कड़ी सुरक्षा और सीसीटीवी फुटेज की निगरानी में तिहाड़ जेल में आत्महत्या करने की कोशिश की लेकिन समय रहते उसे बचा लिया गया है और वह बच गया है. वहीं दोषी विनय शर्मा के वकील एपी सिंह का दावा है कि, ''बुधवार सुबह उसने इस घटना को अंजाम देने की कोशिश की, लेकिन जेल में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उसे बचा लिया।''

वहीं इस मामले में जेल महानिदेशक ने ऐसी किसी घटना के होने से मना कर दिया है. इस मामले में ऐसा भी कहा जा रहा है कि मौत आने को लेकर तिहाड़ जेल में बंद निर्भया का दोषी विनय काफी बेचैन है और उसे नींद भी नहीं आ रही है. साथ ही वह अक्सर अपने बैरेक में चहलकदमी करता पाया जाता है। इस समय उसकी हालत देखकर जेल अधिकारी लगातार उसकी काउंसलिंग करवा रहे है और जेल के अधिकारियों का कहना है कि ''वो थोड़ा बेचैन है, लेकिन जेल में उसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है।''

इसी के साथ इस मामले में जेल अधिकारियों का कहना है कि, ''उसे 24 घंटे डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है।'' जी दरअसल जिस समय विनय जेल नंबर चार के सिंगल कमरे में था, उसी दौरान उनसे आत्महत्या की कोशिश की और वह शौचालय में कपड़े और गमछे का फंदा बनाकर लटक गया, लेकिन फंदे की ऊंचाई पांच से छह फीट होने की वजह से वह लटक नहीं पाया, इस वजह से उसकी जान बच गई. वहीं बीते गुरुवार को निर्भया के चारों दोषियों को फांसीघर से चंद कदम दूर स्थित हाई सिक्योरिटी सेल में शिफ्ट किया जा चुका है.

भाभी के घर जाकर देवर ने दी धमकी, कहा- 'छपाक पार्ट-2 बना दूंगा...'

शराब पिलाकर ले ली युवक की जान

बच्चों से मिलने नहीं दिया तो महिला ने लगा ली फांसी

Related News