2 जून को है निर्जला एकादशी, यहाँ जानिए पूजन और पारण के शुभ मुहूर्त

हर साल आने वाली निर्जला एकादशी इस साल भी आने को है. जी दरअसल यह व्रत ज्येष्ठ शुक्ल की एकादशी तिथि के दिन रखा जाता है और इस बार यह तिथि 2 जून को पड़ रही है. आप सभी नहीं जानते होंगे कि इसे भीमसेन एकादशी के नाम से भी जाना जाता है. वहीँ निर्जला एकादशी का व्रत बिना जल पीये रखा जाता है और इस व्रत के पूर्ण हो जाने के बाद ही जल ग्रहण करने के बारे में कहा जाता है. वैसे इस व्रत को करने वालों को जगत के पालनहार भगवान विष्णु जी का आशीर्वाद मिलता है. कहते हैं जो कोई भी व्यक्ति सच्चे मन के साथ इस व्रत को करता है उसे समस्त एकादशी व्रत में मिलने वाला पुण्य प्राप्त होता है. इसी के साथ ही वह सभी प्रकार के कष्टों से मुक्त हो जाता है. आप सभी को बता दें कि इस व्रत के साथ-साथ इस दिन दान कार्य भी किया जाता है और दान करने वाले व्यक्ति को पुण्य की प्राप्ति होती है. इसी के साथ इस दिन कलश दान करना बेहद ही शुभ माना जाता है. जी दरअसल कलश का दान करने से व्यक्ति को सुखी जीवन और दीर्घायु प्राप्त होती है. अब आज हम आपको बताते हैं इस दिन पूजन और पारण के लिए शुभ समय क्या है.

पूजन और पारण शुभ मुहूर्त एकादशी तिथि प्रारंभ - दोपहर 02:57 (01 जून 2020)

एकादशी तिथि समाप्त - दोपहर 12:04 (02 जून 2020)

पारण मुहूर्त - सुबह 05:23 से 08:8 तक (03 जून 2020)

अगर सपने में आपको दिख जाए पानी तो जरूर जाने क्या है संकेत

जब हो जन्मदिन तो हमेशा करे यह काम

घर बनाने से पहले इस वजह से भूमि में दबाएं जाते हैं चांदी के शेषनाग

Related News