क्या आपने कभी निरोली आयल का नाम सुना है?अगर नहीं सुना तो हम आपको बता रहे है,निरोली आयल एक ऐसा तेल है जिससे आप अपनी स्किन की सभी समस्याओ से छुटकारा पा सकती है.निरोली ऑयल एक कड़वी नारंगी के पेड़ से प्राप्त किया जाता है. आइये जानते है निरोली आयल के फायदों के बारे में - 1-वह महिलाएं जो मुंहासों से परेशान हैं वह भी इस तेल को लगा सकती हैं. निरोली ऑयल एक्ने से छुटकारा आसानी से दिला देता है. अगर आप भी एक्ने से परेशान हैं तो इस तेल का इस्तेमाल जरूर करें. 2-अगर आप पूरे दिन तरोताजा महसूस करना चाहती हैं तो ऐसे में आप निरोली ऑयल की कुछ बूंदे अपने नहाने के पानी में मिलाकर उस पानी से नहा लें. इससे आपको तुरंत फायदा मिलता है. 3-निरोली ऑयल फटी एड़ियों पर काफी अच्छी तरह काम करता है. आप इस ऑयल से मसाज करके अपनी एड़ियों को स्मूथ बना सकती हैं. पैरों को सुंदर लुक देने के लिए आप रोजाना इसका इस्तेमाल कर सकती हैं. 4-अगर आप भी अपने शरीर की बदबू से परेशान हैं तो ऐसे में आप इस चमत्कारी तेल का इस्तेमाल कर सकती हैं. आप हल्के से निरोली ऑयल को अपने शरीर पर स्प्रे करके एक बॉडी स्प्रे की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं. इससे आप पूरे दिन ताजा संतरे की तरह महकेंगी.