बैतूल: मध्य प्रदेश कांग्रेस ने सोमवार रात अपने अंतिम उम्मीदवार का नाम भी घोषित कर दिया। आमला सीट से मनोज मालवे को मैदान में उतारा गया है। कांग्रेस प्रदेश की सभी 230 सीटों पर उम्मीदवार तय कर चुकी है। कांग्रेस ने सोमवार को तीसरी सूची के माध्यम से उम्मीदवार के नाम की घोषणा की। इससे पहले दो सूचियों के माध्यम से कांग्रेस ने 229 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित किए थे। राज्य की आमला सीट होल्ड कर रखी गई थी। बैतूल जिले की आमला सीट SC के लिए रिजर्व है। अब तक चर्चा थी कि कांग्रेस यहां से निशा बांगरे को उम्मीदवार बना सकती है। निशा बांगरे डिप्टी कलेक्टर के पद से इस्तीफा दे चुकी हैं, लेकिन उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है। मामला उच्च न्यायालय में लंबित है। सोमवार को मामले में फैसला सामने आने की बात कही जा रही थी, पर शाम तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी। वही दूसरी तरफ मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में नामांकन प्रक्रिया के तहत तीसरे दिन सोमवार को मंत्री नरोत्तम मिश्रा समेत 137 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन फार्म जमा किया। बीजेपी से मिश्रा के अतिरिक्त मंत्री राजेंद्र शुक्ला, इंद्र सिंह परमार, भरत सिंह कुशवाह, प्रेम पटेल और मीना सिंह ने भी अपना नामांकन जमा किया। वहीं कांग्रेस की तरफ से पूर्व मंत्री विजय लक्ष्मी साधो, विधायक कुणाल चौधरी, सुखेंद्र सिंह बना, सतीश सिकरवार और नितेंद्र राठौर आदि ने अपना फॉर्म भरा। इनके साथ AAP की प्रदेश अध्यक्ष और सिंगरोली महापौर रानी अग्रवाल ने भी अपना नामांकन दाखिल किया। शिक्षक कर्मचारियों के लिए सरकार का बड़ा कदम, लिया ये फैसला टिकट वितरण के बाद MP में मचा हंगामा, फूट-फूटकर रोने लगे BJP विधायक साल में एक दिन खुलता है रावण का ये अनोखा मंदिर, लगते हैं दशानन के जयकारे