ऑटो जगत में ऐसा करने वाली पहली कंपनी बनी निसान

अपने वाहनों को हल्का करने की जुगत में जुटी निसान अब नए किस्म के स्टील का उपयोग करने वाली है जो साधारण स्टील से ज्यादा मजूबत और हल्का भी होगा. हल्के वाहन प्रदूषण कम करने में मदद करेंगे. कंपनी अल्ट्राहाई टेंसिल स्टील के इस्तेमाल की टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है. कंपनी का लक्ष्य है कि वाहनों के 25 प्रतिशत पार्ट्स इसी स्टील से बनाए जाएं. कंपनी के अधिकारियों की माने तो -

>निसान दुनिया की पहली कंपनी होगी जो 980 मेगापास्कल टेंसिल मजबूती वाला हाई-फोर्मोबिलिटी स्टील इस्तेमाल करेगी.  >यह स्टील निसान और निप्पोन स्टील एंड सुमितोमो मेटर कॉर्प ने मिलकर बनाया है >इस स्टील से हल्के और पतले ऑटो पार्ट्स बनाने में मदद मिलेगी, जो टकराव की स्थिति के दौरान कारगर साबित होंगे. >इन्फिनिटी QX50 प्रीमियम मिडसाइज एसयूवी दुनिया की पहला कार है जिसका फ्रंट और रियर साइड 980 मेगापास्कल अल्ट्राहाई टेंसिल स्ट्रेंथ स्टील से निर्मित है.

>इसके अलावा इसके कई दूसरे पार्ट भी इसी स्टील से बने हैं >इसमें कुल 27 फीसदी अल्ट्राहाई टेंसिल स्ट्रेंथ स्टील इस्तेमाल हुआ है   > निसान इस स्टील का इस्तेमाल बढ़ाना चाहती है जिससे वाहन हल्के हों और फ्यूल एफिशिएंसी में इजाफा हो  >निसान ने हाल ही में एक सस्टैनेबिलिटी प्लान लॉन्च किया है जिसमें 2022 तक वाहनों से कार्बन उत्सर्जन को साल 2000 से 40 प्रतिशत कम करना है 

मानसून में इन कारों पर लाखों के डिस्काउंट की बारिश

ऑटो जगत में धमाका कर गया आनंद महिंद्रा का ये ट्वीट

वोल्वो XC90 एसयूवी T8 Inscription इतनी खूबियों के साथ एकलौती है

 

Related News