इलेक्ट्रिक कार की दौड़ में शामिल अग्रणी कार कंपनी निसान इंडिया भारत में इसी साल अपनी इलेक्ट्रिक कार लीफ को लाने की कवायद में जुटी है. निसान ने हालिया दिनों में कहा था कि वह हर छह महीनों के बाद एक गाड़ी लॉन्च करने के लक्ष्य पर काम कर रही है. ऑटो जगत किमकब्रो के अनुसार लीफ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स फ्लीट को तमिलनाडु स्थित प्रोडक्शन प्लांट में टेस्टिंग के लिए एक्सपोर्ट किया जाने के बाद बाजार में उतारे जाने का प्लान है और फ़िलहाल इसका प्रोडक्शन सिमित संख्या मे होगा. इसकी कीमत लगभग 40 लाख रुपये होने का अंदाजा लगाया जा रहा है. अन्य जानकारी- -लीफ को यूरोप और दूसरे विदेशी बाजारों में काफी समय पहले लॉन्च किया गया था - भारत में कंपनी ब्रांड न्यू लीफ लॉन्च करेगी -नई लीफ को कई अपग्रेड, नए डिजाइन और फीचर्स के साथ लॉन्च किया जाएगा - इसमें ई-पैडल ड्राइविंग फीचर दिया जाएगा जो सिंगल पैडल द्वारा गाड़ी को रोकने, एक्सलरेट और डीएक्सलरेट के लिए रिजनरेटिव ब्रेकिंग का इस्तेमाल करता है - दावा किया जा रहा है कि इसे 90 प्रतिशत ड्राइविंग कंडीशन में इस्तेमाल किया जा सकता है सुजुकी ने स्टार्ट की अब तक की सबसे धाकड़ स्कूटर की बुकिंग जानिए ,नीली, पिली, सफ़ेद, काली, नम्बर प्लेट्स का रहस्य ये है दुनिया की सबसे सस्ती कारें