पटना. एनआईटी की बीटेक की स्टूडेंट शिखा शुक्ला ने बुधवार शाम को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या करने वाली शिखा के पास से पांच पेज का सुसाइड नोट बरामद हुआ है. जिसमे लिखा हुआ है कि मेहनत के अनुरू नंबर नहीं मिल रहे है, मैं कमजोर डरपोक नहीं सिर्फ भगवान से जाकर पूछना चाहती हु कि क्या कारण है कि मेरे साथ पक्षपात कर रहे है. पुलिस के अनुसार, शिखा उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद की रहने वाली थी, शव को फ़िलहाल पीएमसीएच में रखा गया है. उसके माता-पिता के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा. इस मामले में पीरबहोर थाना प्रभारी कैसर आलम ने बताया कि लड़की डिप्रेशन का शिकार थी. अभिभावकों के आने के बाद सारी बाते स्पष्ट हो जाएगी. छात्रा की आत्महत्या की जानकारी तब मिली जब उसकी रूममेट परीक्षा देने के बाद अपने कमरे पर पहुंची. जब 20 मिनट दरवाजा खटखटाने पर भी दरवाजा नहीं खुला तो उसने दरवाजे के ऊपर लगे रोशनदान से अंदर की तरफ देखा तो शिखा को पंखे से लटकता देखा. उसने तुरंत हॉस्टल की अन्य साथियो को बुलाया जहां से उसे अस्पताल ले जाने पर मृत घोषित कर दिया. ये भी पढ़े Rape के बाद छात्रा को कार से फैंका पत्थरबाजी में घायल छात्रा ने कहा अब नहीं करुँगी प्रदर्शन दहेज़ देने में असर्मथ पिता ने लगाई फांसी