नितिन गडकरी के PA की इनोवा चोरी

नई दिल्ली : केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के पीए की कार चोरी होने का मामला सामने आया है. यह घटना राजधानी दिल्ली में हुई है. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर कार की तलाश शुरू कर दी है.

मिली जानकारी के मुताबिक वारदात को दिल्ली के पॉश इलाके पंडारा रोड पर अंजाम दिया गया है. पुलिस के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के पीए की चोरी हुई कार इनोवा है. कार पीए के घर से चोरी हुई है. पुलिस ने बताया कि कार को चोरी करने वाले बदमाश बेहद शातिर है. चोरों ने कार में लगे जीपीएस को दिल्ली स्थित ईडीएम मॉल के पास बंद कर दिया. पुलिस ने पीए की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

पुलिस मामले की जांच कर रही है. साथ ही पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. मालूम हो कि दिल्ली आए दिन लूट और चोरी की वारदात थमने का नाम नही ले रही है. बदमाशो के हौंसले इतने बुलन्द हो गए है कि आए दिन दुकानों में सेंधमारी और गाड़ी चोरी जैसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं.

ये भी पढ़े -

पाइप लाइन के पास सुरंग बनाकर चुराया लाखों का तेल

नोबेल पुरस्कार चोरी मामले में एक आरोपी हिरासत में

कैलाश सत्यार्थी के घर में लाखो की चोरी

 

Related News