गडकरी ने महाराष्‍ट्र सरकार को बनाया निशाना, कहा- 'पैसे नहीं बल्कि'....

नागपुर: हाल ही में केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने महाराष्‍ट्र की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पैसे की कोई कमी नहीं है, जो कुछ कमी है वो सरकार में काम करने वाली मानसिकता है, वहीं जो नकारात्‍मक रवैया है, जो निर्णय करने में हिम्‍मत चाहिए वो नहीं है. गडकरी एक कार्यक्रम के दौरान आइएएस अधिकारियों के जरिए राज्‍य की मौजूदा सरकार पर अपना गुस्सा निकाल रहें है. 

सूत्रों से मिली जानकरी के अनुसार नितिन गडकरी ने विश्वेश्वरैया राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के हीरक जयंती समारोह के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते कहा, 'देखिए, मैं आपको सच बताता हूं, पैसे की कोई कमी नहीं है, जो कुछ कमी है वो सरकार में काम करने वाली जो मानसिकता है, जो नकारात्‍मक रवैया है, निर्णय करने में जो हिम्मत चाहिए, वो नहीं है.'

वहीं आपकी जानकरी के लिए हम आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'दरअसल, मैं परसो हमारे एक बहुत बड़ फोरम में था, तो वहां कह रहे थे हम ले शुरू करेंगे, वो शुरू करेंगे, तब मैंने कहा आप क्‍या शुरू करेंगे? आपकी शुरू करने की ताकत होती, तो आप आइएएस ऑफिसर बन के यहां नौकरी क्‍यों करते? इसके अलावा आप जाकर कोई बड़ा बिजनेस कर सकते थे, वहीं यह भी कहा जा रहा है कि आपका काम नहीं है ये करने का, जो कर सकता है उसकी आप ज्यादा मदद करो, आप इस विवाद में मत पड़ो. वी आर ओनली फैसिलिटेटर.'

अशोक चव्हाण का दावा, 'जब तक कांग्रेस सत्ता में है, CAA लागू नहीं होने देंगे'

सुभाष चंद्र बोस के पड़पोते बोले- 'देश के नागरिकों पर कोई कानून नहीं थोप सकते'...

विदेशी मंत्री की बढ़ी जिम्मेदारी, अमेरिका के साथ फ‍िर शुरू करेंगे वार्ता

Related News