पटना : एक बेहतर बिहार बनाने के अपने सपने को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने सात संकल्पो के साथ हर दिन आगे बड़ रहे है. गौरतलब है की जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री ने भी नीतीश की प्रशंसा की है. उन्होंने तो नीतीश को मौजूदा राजनीती का सबसे पवित्र व्यक्तित्व भी करार दिया है. बहरहाल समीक्षा यात्रा अब अपने तीसरे चरण में है. पहले दूसरे और तीसरे चरण तक नीतीश कुमार के मूल मंत्रो और विकास को लेकर मुख्य उदेश्यो पर एक नज़र- ग्रामीण गली-नाली पक्कीकरण योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना के लिए सौर ऊर्जा चालित मिनी जलापूर्ति योजना, आंगनबाड़ी केंद्र अवलोकन , नन्दी जीविका महिला ग्राम संगठन ,बाल विवाह और दहेज प्रथा के खिलाफ जागरूकता, विकासात्मक कार्यों से संबंधित पुस्तिकाओं का विमोचन किया, शराबबंदी, नशामुक्ति, बाल-विवाह उन्मूलन, हर घर शौचालय, बच्चों की पढ़ाई की सुविधा, पक्की सड़क,हर घर बिजली कनेक्शन, किसानो के लिए योजनाए, बेरोजगरो के लिए रोजगार के अवसर, उद्योगों को बिहार में निमंत्रण. इन सब योजनाओ और विकास कार्यो को समीक्षा यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश ने हर वार्ड में जा-जा कर देखा है. जनता की समस्या सुनी है, हल निकाला और तुरंत एक्शन भी लिया है. इन सब योजनाओ के क्रियान्वन के लिए नीतीश कुमार सरकार ने समीक्षा यात्रा के अंतर्गत अरबो रुपयों की सेकड़ो योजनाओ का शिलान्यास और उद्घाटन किया है. महबूबा मुफ्ती ने बताया नीतीश को सबसे पवित्र राजनेता बिहार में समीक्षा उपाय एक्शन और नीतीश कुमार समीक्षा यात्रा सुपौल पहुंची विकास के लिए मंजूर हुए 304 करोड़