नीतीश ने पूछा-शराबबंदी कानून में क्या हो संशोधन

पटना : राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजनीतिक दलों से पूछा है कि शराबबंदी कानून में किस तरह के संशोधन किये जाये। उन्होंने कहा कि नेताओं के सुझावों पर विचार किया जाकर उचित निर्णय लिया जायेगा। गौरतलब है कि मंगलवार को नीतीश कुमार ने शराबबंदी कानून में संशोधन संबंधी सुझाव जानने के लिये सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया था।

उन्होंने कहा कि शराबबंदी कानून में संशोधन किया जा सकता है, लेकिन इसके लिये सभी राजनीतिक दलों को एक मत होकर सुझाव देने की जरूरत है। बैठक में मौजूद कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि आवश्यकतानुसार कानून में बदलाव किये जा सकेंगे वहीं बीजेपी नेताओं ने कानून को वापस लेने की मांग एक बार फिर दोहराई।

मालूम हो कि कांग्रेस बिहार मेें सत्तासीन जदयू में सहयोगी है वहीं बीजेपी शुरूआत से ही मौजूदा शराबबंदी कानून का विरोध कर रही है। सर्वदलीय बैठक में दिये गये सुझावों पर विचार करने के लिये नीतीश ने आश्वस्त किया है। इस मौके पर राज्य के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे।

शराबबंदी प्रावधानों पर बीजेपी ने खड़े किये सवाल

Related News