मोदी के डिनर में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे नितीश कुमार, राहुल से भी होगी मुलाकात

नई दिल्ली : बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार पीएम मोदी के भोज में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुच चुके है. पीएम मोदी ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के सम्मान में भोज का आयोजन किया है. जिसमे शामिल होने के लिए नितीश कुमार को न्योता दिया गया था. सीएम नितीश दिल्ली के लिए दोपहर को रवाना हुए.

खबरों के मुताबिक नितीश चार दिन तक दिल्ली में रहेंगे इस दौरान वे राहुल गांधी से भी मुलाकात कर सकते है. गौरतलब है कि पीएम मोदी ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की विदाई के उपलक्ष्य में डिनर रखा है जिसमे नव नियुक्त राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सहित एनडीए के सहयोगी दलों के नेता भी मौजूद रहेंगे. वही नितीश कुमार रामनाथ कोविंद के शवथ ग्रहण समारोह में भी शामिल होंगे.

खास बात यह है कि तेजस्वी मामले के बाद इस डिनर में सभी निगाहें नीतीश कुमार पर ही रहेंगी क्योंकि बिहार के महागठबंधन के खिलाफ जाकर बिहार के पूर्व राज्‍यपाल रामनाथ कोविंद को समर्थन देने वाले नीतीश कुमार से लालू आदि खफा है. नीतीश कुमार मंगलवार को राष्ट्रपति कोविंद के शपथग्रहण समारोह में मौजूद रहेंगे. बता दें कि इस डिनर से नए राजनीतिक समीकरण बनने के कयास लगाए जा रहे हैं. नीतीश कुमार बिहार में लालू यादव के परिवार के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच को लेकर असहज हैं. वहीं महागठबंधन को लेकर भी तनाव है.

नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव को उप मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने को कहा है. जबकि लालू यादव नीतीश के इस फैसले से नाराज हैं. तनाव खत्म करने के लिए कांग्रेस मध्यस्थता करना चाहती है. जबकि दूसरी ओर नीतीश कुमार के मौजूदा रुख से वे बीजेपी और मोदी के करीब होते दिखाई दे रहे हैं.बीजेपी तो पहले ही बिहार सरकार को बाहर से समर्थन देने की पेशकश कर चुकी है. इन हालातों में नए समीकरण बनने से इंकार नहीं किया जा सकता है.

बिहार में सीवरेज के पानी से होगी सिंचाई, बनेगी कार्य योजना

जदयू को तेजस्वी के जवाब का इंतजार, हालात जस के तस

CM नितीश से मिलने के बाद 2 दिन के लिए दिल्ली जाएंगे तेजस्वी

महागठबंधन को मिली सांसे, नीतीश से मिलने के बाद टला तेजस्वी का इस्तीफा ?

 

Related News