पटना : प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चारा घोटाला के मामले में सजायाफ्ता और रांची स्थित रिम्स अस्पताल में इलाज करा रहे लालू प्रसाद पर जेल में रहते हुए भी फोन के जरिए बाहर के लोगों से संपर्क करने का आरोप लगाया। नीतीश ने आरोप लगाया कि लालू जेल के अंदर से चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं। नीतीश के इस आरोप के बाद झारखंड पुलिस ने लालू के वार्ड की तलाशी ली। ये चार दिनों में वार्ड की तलाशी का दूसरा मामला है। मेरठ में आज होगी सीएम योगी की जनसभा, सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम फिर से ली गई लालू के वार्ड की तलाशी सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सिटी एसपी और सदर डीएसपी की अगुवाई में पुलिस बल ने रिम्स में लालू के वार्ड की घंटेभर गहन तलाशी ली। तलाशी में पुलिस के हाथ खाली रहे, उन्हें किसी तरह का मोबाइल या अन्य कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला। इससे पहले शनिवार को भी लालू के वार्ड की तलाशी ली गई थी। कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के बाद, आज नामांकन दाखिल करेंगी जया प्रदा जमकर मची है राजनैतिक हलचल जानकारी के मुताबिक नीतीश ने एक चैनल से बातचीत के दौरान कहा था कि 'यह तो लोगों को पता ही है कि लालू जी जेल में रहने पर भी जेल से बात करते रहते हैं। नियम है कि जेल में रहते हुए आप बात नहीं कर सकते। लेकिन सच्चाई सबको मालूम नहीं हैं।’ लालू के बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव ने नीतीश के इस आरोप का खंडन करते हुए इसे बेबुनियाद बताया था और कहा कि न तो लालू से कभी फोन पर बात हुई और न ही जेल में फोन का इस्तेमाल होता है। ‘रिम्स अस्पताल में जहां मेरे पिता जी रहते हैं वहां चेकिंग भी होती है। जेल के नियम का हमारे पिता पालन करते हैं। जन्मदिन विशेष : जब पहली फिल्म के लिए मिले थे महज 10 रु, ये है जया से जुड़ी खास बातें... आज प्रत्याशियों के समर्थन में दो रैलियां करने उधमपुर पहुंचेंगे अमित शाह पीएम मोदी ने की दो राज्यों में तीन रैलियां, सभी में निशाने पर राहुल और कांग्रेस