पटना: नीतीश कुमार ने 8वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेते ही भाजपा पर तीखा हमला बोला है। 2024 में पीएम पद की दावेदारी पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बोले, नहीं, हमारी किसी भी पद के लिए कोई दावेदारी नहीं है। मगर जो 2014 में आए वो 2024 के बाद रह पाएंगे या नहीं? नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बिना नाम लिए ही हमला बोलते हुए कहा कि क्या 2014 में आने वाले 2024 में रह जाएंगे? हम रहें या न रहें, वो 2024 में नहीं रह जाएंगे। नीतीश कुमार ने बीजेपी संग गठबंधन तोड़ने पर भी खुलकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि पिछले डेढ़ महीने से हम कोई बातचीत नहीं कर रहे थे, जो हो रहा था, वह गलत था। नीतीश कुमार ने बोला कि 2020 के चुनाव में JDU के साथ क्या बर्ताव हुआ था। हमारा भाजपा के साथ जाने से नुकसान हुआ था। Koo App नई शुरुआत के लिए आदरणीय श्री नीतीश कुमार जी और श्री तेजस्वी यादव जी को हार्दिक बधाई। View attached media content - Upendra Kushwaha (@upendrajdu) 10 Aug 2022 Koo App Congratulations! Nitish Kumar took oath as Chief Minister for the 8th time. I hope this time The government of Grand collation twill take Bihar to a new height. #NitishKumar #Bihar View attached media content - Chandan Kumar (@chandankumarjarvis1) 10 Aug 2022 Koo App बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री बनने पर तेजस्वी यादव जी आप को ढेरों शुभकामनाएं। बिहार आपसे विकास की उम्मीद रखता है। आप के नए सहयोगी से अभी तक बिहारवासियों को विकास में निराशा ही प्राप्त हुई है। आप को एक बार पुनः बधाई। - युवा बिहारी चिराग पासवान (@ChiragPaswanOfficial) 10 Aug 2022 नीतीश कुमार ने कहा कि हमारी पार्टी के सब लोग बोलते रहे कि बीजेपी को छोड़ दिया जाए। इसलिए हमने यह निर्णय लिया था। प्रधानमंत्री पद की दावेदारी को लेकर कहा कि यह सब छोड़ दीजिए। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को लगता है कि विपक्ष समाप्त हो जाएगा। हम भी तो विपक्ष में ही आ गए हैं। देश भर में घूमकर विपक्ष को मजबूत करने के सवाल पर नीतीश कुमार ने कहा कि हम आगे सब कुछ करेंगे। हम चाहेंगे कि पूरा विपक्ष एक होकर आगे बढ़े और प्लान तैयार करे। इन व्यक्तियों को 2014 में बहुमत मिला था, मगर अब तो 2024 आ रहा है। बिहार में RJD की सरकार आते ही ख़ुशी से झूम उठी लालू की बेटी, शेयर किया खास VIDEO राबड़ी देवी से पूछा गया नीतीश कुमार पर सवाल तो बोलीं- 'सब माफ है...' यूपी विधान परिषद के नेता पद से स्वतंत्र देव सिंह ने दिया इस्तीफा, इन्हे मिली कमान