नए साल के जश्न में न पड़े शराब का खलल

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराबबंदी को लेकर एक बार फिर कड़ा रूख अपनाया है। इस दौरान उन्होंने साफतौर पर कहा है कि अंग्रेजी कैलेंडर के नववर्ष का उल्लास मनाने के दौरान विभिन्न थाना क्षेत्रों में इस बात का ध्यान रखा जाए कि लोग शराब पीते हुए न मिलें। यदि शराबबंदी का नियम टूटता है या फिर लोगों पर कार्रवाई नहीं होती है तो फिर थानेदारों को अंजाम का सामना करना होगा।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि नववर्ष की आड़ में राज्य में कहीं भी शराबखोरी न चले और न ही शराब पीकर लोग हुड़दंग करते नज़र आऐं। यदि ऐसा होता है तो थानेदारों को कड़ी कार्रवाई का सामना करना होगा।

दरअसल नीतीश कुमार तीसरे चरण में पूर्णिया में जाऐंगे। नीतीश कुमार ने चेतावनी देते हुए कहा कि शराबखोरी की कोई भी घटना सामने नहीं आना चाहिए। निश्चय यात्रा के ही साथ नीतीश कुमार शराबबंदी को लेकर लोगों से चर्चा कर रहे हैं।

नीतीश कुमार के दावे खोखले निकले, कर राजस्व में 16.23 फीसदी की आई कमी

बैठक में तय होंगे शराबबंदी कानून के संशोधन-नीतीश कुमार

 

 

 

 

Related News