पिछले 4 सालों में 6.76 लोगों ने छोड़ी भारत की नागरिकता, सरकार ने लोकसभा में दी जानकारी

नई दिल्ली: वर्ष 2015 से 2019 के बीच 6.76 लाख से ज्यादा लोगों ने भारतीय नागरिकता छोड़ी और दूसरे देशों की नागरिकता ग्रहण कर ली. गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने मंगलवार को संसद के निचले सदन में यह जानकारी दी है. राय ने लोकसभा में एक सवाल का लिखित जवाब देते हुए यह जानकारी दी है.

उन्होंने कहा कि कुल 1,24,99,395 भारतीय नागरिक दूसरे देशों में रह रहे हैं. नित्यानंद राय ने कहा कि 2015 से 2019 के बीच 6.76 लाख से ज्यादा लोगों ने भारतीय नागरिकता छोड़ी है. बीते चार वर्षों की बात करें तो साल 2019 में 1.36 लाख, साल 2018 में 1.25 लाख, साल 2017 में 1.28 लाख और साल 2015 और 2016 दोनों सालों में लगभग 1.45 लाख लोगों मे भारत की नागरिकता छोड़ दी. सरकार ने बताया कि विदेश में रहे 1.24 करोड़ भारतीयों में 37 लाख OCI कार्डधारक हैं.

भारत के तमिलनाडु और ओडिशा जैसे प्रदेशों में कुल 93,032 श्रीलंकाई तमिल शरणार्थी रह रहे हैं. गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने लोकसभा को बताया कि 58,843 श्रीलंकाई तमिल शरणार्थी तमिलनाडु में 108 शिविरों में रह रहे हैं, जबकि 34,135 गैर-शिविर शरणार्थियों के रूप में रह रहे हैं, किन्तु उन्होंने स्थानीय पुलिस के साथ पंजीकरण कराया है.

अडानी पोर्ट्स का Q3 प्रॉफिट 16 प्रतिशत से बढ़कर हुआ इतने करोड़

अक्टूबर-दिसंबर में मुनाफे में रु. 4010.94 करोड़ से अधिक की होगी वृद्धि

वित्त मंत्रालय ने वित्त वर्ष 2021-22 में अधिक रूप से रिकवरी देखी

Related News