मैट्रो में सफर करें तो, साथ न ले जाऐं हैडफोन

नई दिल्ली यदि आप हेडफोन लगाकर सफर करते हैं या फिर मैट्रो रेल में सफर करते समय आपको हेडफोन लगाना बेहद पसंद है तो कुछ सावधान हो जाईए। जी हाॅं, अब दिल्ली एनसीआर मैट्रो में सफर करने के दौरान आप हेडफोन नहीं लगा सकेंगे। यदि आप ऐसा करते हैं तो फिर आपको स्टेशन में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इस मामले में कहा गया है कि स्वाधीनता दिवस के दौरान किए जाने वाले सुरक्षा प्रबंध के चलते ऐसा किया जा रहा है।

मैट्रो स्टेशन के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यात्रियों के लिए पहले से ही मैट्रो स्टेशन पर आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं। दरअसल जो लोग हैडफोन लगाते हैं वे सुरक्षा जाॅंच करने वाले जवानों को जाॅंच कार्य में सहयोग नहीं करते हैं। वे हेडफोन नहीं हटाते हैं।

गौरतलब है कि मैट्रो रेल में हर दिन लगभग 27 लाख यात्री यात्रा करते हैं। इस मामले में सीआईएसएफ ने कहा कि जब लोगों की जाॅंच हो जाती है तो उन्हें हैडफोन के प्रयोग से नहीं रोका जाता लेकिन अब उनके द्वारा जाॅंच में सहयोग न किए जाने के चलते मैट्रो में हैडफोन के उपयोग को प्रतिबंधित करना एक अच्छा उपाय नज़र आ रहा है।

मेट्रो रेल कर्मचारियों की हड़ताल हुई समाप्त, फिर चलेगी मेट्रो रेल

बेंगलुरू मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में इंजीनियर्स के लिए निकली जॉब वैकेंसी

 

Related News