'शराब मामले में नहीं दर्ज हुई है कोई FIR', CM बघेल के दावे ने मचाई हलचल

रायपुर: छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के एक सनसनीखेज दावे ने हलचल मचा दी। उन्होंने दावा किया कि कथित शराब घोटाले में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई थी। मुख्यमंत्री बघेल ने दावा किया कि ED ने 2020 में आईटी (आयकर) विभाग की जांच के सिलसिले में छापे मारे हैं। हाल ही में सीएम बघेल ने कहा था कि ED ने कथित शराब घोटाले में कोई ईसीआईआर (प्रवर्तन मामलों की सूचना रिपोर्ट) दर्ज नहीं किया था। सीएम बघेल ने यह भी कहा कि जब तक ECIR पंजीकृत नहीं किया जाता तब तक ED कार्रवाई नहीं कर सकती है। 

मुख्यमंत्री बघेल ने कहा- शराब मामले में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं है। आईटी विभाग ने 2020 में 'डिस्टिलर्स' एवं अफसरों के यहां छापेमारी की थी। उन छापों में 'डिस्टिलर्स' ने शपथ पत्र दिया था कि कोई गड़बड़ी नहीं हुई है। उन शपथ पत्र में सभी विवरण हैं। ED उन्हीं डिस्टिलर्स से पूछताछ कर रही है और अब गलत काम करने का दावा कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा- या तो शपथपत्र सही हैं तो यह (ED के छापे) गलत हैं या अगर यह सही है तो वे शपथपत्र गलत हैं। आखिर आईटी भी एक केंद्रीय एजेंसी है। 2020 में इसकी जांच के चलते शपथ पत्र तैयार किया गया था। 

सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि त्रिलोक ढिल्लों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। उसके पास क्या था? मीडिया के जरिए पता चला कि उसके पास 25 करोड़ रुपये की एफडी (मियादी जमा) थी। उसने एक असुरक्षित कर्ज लिया था। यह सब कागज पर है। ED उसे गिरफ्तार कर रही है। उसी वक़्त एक अन्य शराब बनाने वाले के परिसर में की गई छापेमारी में 26 करोड़ रुपये के गहने बरामद किए गए तथा वह गवाह बन गया। लाभ की स्थिति में अगर कोई है तो वह डिस्टिलर है क्योंकि वहां बोतलें, होलोग्राम बदले जाते हैं। बिना टैक्स वाली बोतलें कारखानों से निकलती हैं, तो सबसे पहले मुनाफाखोर कौन होगा, जाहिर तौर पर डिस्टिलर्स लेकिन अब वे गवाह हैं। सीएम भूपेश बघेल ने आरोप लगाया कि ED दुर्भावनापूर्ण तरीके से तहकीकात कर रही है, अन्यथा शराब बनाने वाले सलाखों के पीछे सबसे पहले पहुंचते। इस बीच ED के अधिवक्ता सौरभ पांडेय ने कहा कि शराब घोटाले में अनिल टुटेजा (IAS) एवं कारोबारी अनवर ढेबर के खिलाफ दिल्ली की एक कोर्ट में पहले से ही एक मामला लंबित है। इस मामले में ECIR दर्ज कर ली गई है। ED ने 2 हजार करोड़ रुपए के कथित शराब घोटाले के मामले में रायपुर के महापौर एजाज ढेबर के भाई अनवर समेत 4 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया था।

बहला-फुसलाकर इस्लाम कबूल करवाने की साजिश का हुआ पर्दाफाश, महिला को रोज देता था बेटी को मारने की धमकी

नीमच में हुआ भयंकर सड़क हादसा, एक ही परिवार के 3 लोगों की हुई दर्दनाक मौत

'मेरी पत्नी को उठा ले गए, 12 लोगों ने रेप कर बना दिया फातिमा..', पाकिस्तानी हिन्दुओं की दास्ताँ सुन कलेजा कांप जाएगा !

Related News