नक्सलियों ने नहीं, पुलिस ने फूंका था घरों को

रायपुर : सीबीआई ने पुलिस के इस दावे को झूठा करार दे दिया है कि बीते वर्षो के दौरान ताड़मेटला गांव के 160 घरों में नक्सलियों ने आग लगा दी थी। सीबीआई ने घटना को नक्सलियों ने नहीं बल्कि पुलिस ने अंजाम देते हुये घरों को फूंक डाला था। बताया गया है कि गांव में यह घटना मार्च 2011 को हुई थी।

करीब पांच वर्षों बाद मामले को सीबीआई ने सार्वजनिक किया है। इंडियन एक्सप्रेस के हवाले से कहा गया है कि सीबीआई ने न्यायाधीश मदन बी ठाकुर की बेंच को रिपोर्ट सौंपी है और यह बताया है कि उस वक्त पुलिस ने झूठ बोलते हुये नक्सलियों का नाम लिया था, लेकिन असल में पुलिस ने ही घरों को आग लगाई थी।

इंडियन एक्सप्रेस ने खबर दी है कि सीबीआई ने जिस रिपोर्ट को सौंपा है उसमें विशेश पुलिस अधिकारियों के नामों का भी उल्लेख किया है। सीबीआई ने यह दावा भी किया है कि आग लगाने की घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया, जिस दौरान पुलिस बल क्षेत्र मंे गश्त पर था। गौरतलब है कि आगजनी की मामला कोर्ट के निर्देश पर सीबीआई को सौंपा गया था और इसके बाद से ही सीबीआई की टीम मामले की छानबीन करने में जुटी हुई थी।

नरसिह चाहते हैं सीबीआई जाँच

Related News