सिम खरीदना है तो जरूर पढ़े यह खबर

अगर आप किसी भी प्रकार की सिम खरीदना चाहते है तो आपके लिए यह खबर बेहद ही खास हो सकती है. जिसमे प्री एक्टिवेटेड सिम पर रोक लगा दी गयी है. हाल ही में धारा 144 के तहत सभी शक्तियों का प्रयोग करते हुए मोबाइल कंपनियों के कार्यालयों, अधिकृत दुकानों, काउन्टरों पर बिना औपचारिकता पूरी किए बिना आईडी के सिम बेंचने करने और प्री एक्टीवेटेड सिम की बिक्री पर रोक लगा दी है. अगर आप सिम को खरीदना चाहते हो तो अब बिना वेरिफिकेशन चालू नही की जा सकती है. 

यह कार्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किया गया है. जिसमे अब सिम लेने से पहले आईडी जैसे राशनकार्ड, आधारकार्ड, मतदाता कार्ड, बिजली पानी के बिल की प्रति आदि की हस्ताक्षर वाली फोटोकॉपी ली जाएगी. वही इसका मिलान ओजिनल से होने पर यूजर वैरिफिकेशन के बाद ही सिम चालू की जाएगी. 

हालांकि इस सम्बन्ध में यह स्पष्ट नही हो पाया है की यह नियम पुरे देश में लागु किया गया है या कुछ हिस्सो में किन्तु अब इस नियम के अनुसार प्री एक्टिवेटेड सिम पर दो महीने के लिए रोक लगा दी गयी है.

मार्च तक फ्री रहेगा Reliance Jio का वेलकम आॅफर!

Related News