भारत ने कहा - आब बात होगी तो सिर्फ POK पर

इस्लामाबाद. पाकिस्तान के हाई कमिश्नर द्वारा दिल्ली में अलगाववादियों से मुलाकात करने के बाद भारत की तरफ से बयान आया है की अगर पाक के साथ कोई बातचीत होगी तो वह सिर्फ पीओके (पाक के कब्जे वाले कश्मीर) पर ही होगी। सोमवार की रात इस्लामाबाद में आयोजित एक प्रोग्राम के दौरान भारत के हाई कमिश्नर टीसीए. राघवन ने कहा कि अगर आप ये मानते हो कि हम इस मुद्दे को लेकर चर्चा करने के लिए तैयार है तो आपको यह बात ध्यान रखना होगा कि भारत सिर्फ कश्मीर के उसी हिस्से को लेकर वार्ता करगे जो पाकिस्तान के कब्जे में है।

इतना ही नही इंडियन हाई कमिश्नर ने बताया कि जब बड़वारा हुआ उसके बाद भारत ही वह देश था जिसने कश्मीर मुद्दे को यूनाइटेड नेशन्स में पहली बार उठाया था। भारत के द्वारा ही यूएन में कहा था कि पाकिस्तानी आर्मी द्वारा जिस कश्मीर पर कब्ज़ा किया गया वह भारत का हिस्सा है। मालूम हो कि दोनों देशो ने हाल ही में कॉम्प्रिहेंसिव कम्पोजिट डायलॉग दोबारा शुरू करने पर सहमति जताई है। और इसका ऐलान 10 दिसंबर को भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इस्लामाबाद में किया था।

वही दूसरी और सुषमा कि स्वदेश वापसी के 4 दिन बाद ही पाकिस्तानी हाई कमिश्नर अब्दुल बासित सोमवार रात दिल्ली में कश्मीरी अलगाववादियों से मिले। एक तरह से देखा जाए तो यह मुलाकात उस समय हुई जब भारत ने कई बार स्पष्ट कर दिया है कि वह पाकिस्तान के साथ अपने रिश्तों में अलगाववादियों कि कोई भूमिका नहीं चाहता है। इसके बाद POK कि शर्त रखकर भारत ने इस इसका जवाब दिया है। देखा जाए तो ऐसा लग रहा है कि बातचीत शुरू होने के पहले ही तनाव का माहोल बढ़ने लगा है।

Related News