भूमाफियाओं के ठिकानों पर चला योगी सरकार का बुलडोज़र, मुक्त कराइ 2000 करोड़ की जमीन

नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा में भूमाफियाओं के ठिकानों पर अब नोएडा अथॉरिटी का बुलडोजर चल रहा है. इसके साथ ही अथॉरिटी ने रिकॉर्ड बनाते हुए माफियाओं के कब्जे से 3,21,814 वर्गमीटर से अधिक की जमीन छुड़ा ली है. इसका मूल्य कई हजार करोड़ रुपयों में आंका जा रहा है. नोएडा अथॉरिटी के अफसरों के अनुसार, भूमाफियाओं से मुक्त कराइ गई जमीन की बाज़ारी कीमत लगभग 2000 करोड़ रुपये है. 

ये नोएडा अथॉरिटी की वो जमीनें हैं, जिन पर कई वर्षों से भूमाफियाओं ने कब्जा कर रखा था. इन जमीनों पर भूमाफियाओं ने कहीं कॉलोनी काटकर, तो कहीं पूरे के पूरे फॉर्महाउस बनाकर बेच दिए थे. भूमाफियाओं के खिलाफ चलाए गए सघन अभियान में खसरा नंबर 391 और 401 जो कि ककराला खबासपुर में उपस्थित हैं, यहां नोएडा अथॉरिटी के OSD स्वयं शामिल थे. साथ में भारी पुलिस बल की उपस्थिति में 7 हजार एकड़ भूमि को भूमाफियाओं के कब्जे से मुक्त करवा लिया गया. कार्रवाई के दौरान कई अधिकारी मौके पर मौजूद थे. साथ ही जहां-जहां भूमाफियाओं ने कब्जा करके निर्माण कर रखा था, उस निर्माण को नष्ट कर दिया गया.

दरअसल, नोएडा की तेज तर्रार CEO रितु माहेश्वरी ने स्पष्ट आदेश दे रखे हैं कि किसी भी स्थिति में नोएडा की भूमि पर माफियाओं को कब्जा नहीं करने दिया जाएगा. CEO रितु माहेश्वरी का कहना है कि अथॉरिटी ने महज इस सप्ताह लगभग 20 हजार स्क्वायर मीटर भूमि मुक्त करवाई है. जिसकी कीमत लगभग 100 करोड़ रुपये से अधिक है. उनका कहना है कि नोएडा अथॉरिटी का भूमाफियाओं के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा.

दस माह बाद अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल की हुई वापसी, जर्मनी और स्पेन का मैच हुआ ड्रा

तमिलनाडु की पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, 7 लोगों की दर्दनाक मौत

दुष्कर्म मामले में पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति को जमानत, कोर्ट ने साथ ही रखी ये शर्त

Related News