कैब बुक करने के नाम पर महिला डॉक्टर के साथ हुआ ये हैरान कर देने वाला काम

नई दिल्ली: ग्रेटर नोएडा वेस्ट गौर सिटी इलाके में रहने वाली एक लेडी डॉक्टर से साइबर ठग ने एक लाख रुपये की ठगी की। महिला ने GOOGLE से सर्च करके कैब बुक कराने के लिए टोल मुफ्त नंबर पर फ़ोन किया था। आरोप है कि ठग ने इंटरनेट से चिकित्सक का फोन नंबर प्राप्त किया तथा महिला को कॉल बैक किया तथा महिला से ऑनलाइन रेंट जमा करने के लिए कहा।

अपराधी ने एक ऐप भी महिला से डाउनलोड करवाया। तत्पश्चात, अपराधी ने महिला के अकाउंट से एक लाख रुपये निकाल लिए। महिला डॉक्टर की कम्प्लेन पर बिसरख थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है तथा इन्वेस्टिगेशन में जुट गई है। चिकित्सक ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया है कि वह नोएडा के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में कार्य करती है तथा अक्सर कैब से हॉस्पिटल आती जाती हैं।

वही इस बार इन्होंने कैब कंपनी का GOOGLE से टोल फ्री नंबर प्राप्त करके कॉल की थी तथा उनको मनीष शर्मा नाम के शख्स ने फ़ोन किया तथा निशा को ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए ऐप का लिंक दिया तथा उनसे 1 लाख रुपये ठग लिए। महिला डॉक्टर ने थाने में रिपोर्ट कराई है। इसके अतिरिक्त नोएडा पुलिस केस की इन्वेटिगेशन कर रही है।

जनवरी में शुरू होंगे प्रथम स्तर के मतदाता सत्यापन कार्य

कुछ इस तरह आप करेगें अपने लक्ष्य का निर्धारण, तो अवश्य सफलता पायेगें

यूपीएसआरटीसी ने बंद किया नई दिल्ली तक परिवहन का संचालन

Related News