सड़क पर नवजात बच्ची का शव मिलने से मचा हड़कंप

नोएडा सेक्टर-63 के छिजारसी क्षेत्र में सोमवार प्रातः एक नवजात बच्चे का शव सड़क पर प्राप्त होने से हाहाकार मच गया. इसकी तहरीर प्राप्त होते ही पुलिस मौके पर पहुंची, तथा केस की पड़ताल कर रही है. पुलिस के मुताबिक, नवजात का शव सेक्टर 63 के छिजारसी में रोड पर मिला था. शिशु का शव सबसे पूर्व में वहां के स्थानीय लोगों ने देखा, तथा फेज-3 के पुलिस स्टेशन को इसकी सुचना दी.

वही पुलिस का मानना है कि किसी ने जाती के शर्म की वजह से इस बच्ची को यहां छोड़ दिया. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि बच्ची पूर्व से ही मृत थी, तथा उसके पश्चात् यहां छोड़ा गया या फिर यहां छोड़ने के पश्चात् बच्ची की मौत हुई. इसी के साथ पुलिस द्वारा मामले की जांच लगातार जारी है. वही कोरोना की स्थिति में इस तरह के मामले हालात को और अधिक संकट में डाल रहे है.

वही दूसरी तरफ देश में लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 78 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही कुल मरीजों की संख्या 36 लाख के पार हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से सोमवार (31 अगस्त 2020) सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 78 हजार 512 मामले सामने आए हैं और 971 लोगों की मौत हो गई है. इस दौरान 60 हजार 868 मरीज ठीक हुए और आठ लाख 46 हजार 278 सैंपल टेस्ट हुए. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कुल मामलों की संख्या  36 लाख 21 हजार 246 मामले सामने आ गए हैं और 64 हजार 469 लोगों की मौत हो गई है. देश में कुल सात लाख 81 हजार 975 एक्टिव केस है. 

बेरोजगारी के मुद्दे पर हरीश रावत देंगे राज्य सरकार के विरुद्ध धरना, युवाओ से करेंगे चर्चा

वोकल फॉर लोकल को लेकर उत्तराखंड सरकार ने बढ़ाया कदम, इन क्षेत्रों की आजीविका बढ़ाने पर होगा जोर

त्रिपुरा में जारी है कोरोना का आतंक, 321 नए केस मिले और पांच की मृत्यु

Related News