नई दिल्ली : स्मार्टफोन निर्माता कंपनी नोकिया अगले माह अपना दमदार स्मार्टफोन नोकिया 10 लॉन्च कर सकती हैं. हालांकि अभी केवल इसके लिए कयास ही लगाए जा रहे है, इस बारे में आधिकारिक पुष्टि होना अभी बाकी हैं. पिछले दिनों ख़बरें आई थी कि नोकिया 10 स्नैपड्रैगन 845 के साथ लॉन्च होगा. साथ ही इसके अलावा कई और कंपनी के स्मार्टफोन के भी इस फीचर के साथ लॉन्च होने की ख़बरें आई थी. जिनमे Samsung Galaxy S9 and Galaxy S9+, the LG G7 and G7+, HTC U12, HTC U12+, Moto Z (2019), Galaxy Note 9, Sony Xperia XZ Pro-A, Xperia XZ 2, Google Pixel 3 XL शामिल थे. स्नैपड्रैगन 845 की बात की जाए तो इसे पहले से काफी बेहतर माना जा रहा है. बेहतर सुविधा के साथ ही सुरक्षा के लिहाज से भी इसे बेहतर समझा जा रहा हैं. अभी nokia 10 की कीमत को लेकर भी कोई खुलासा नहीं हो सका है. इसकी लॉन्चिंग की बात की जाए तो यह स्मार्टफोन अगले माह बाजार में पेश किया जा सकता हैं. इस स्मार्टफ़ोन के फीचर्स से जुड़ी भी कोई जानकारी नही मिल सकी हैं. फिलहाल कंपनी द्वारा इसकी पुष्टि होना अभी बाकी है. इससे पहले गत वर्ष दिसंबर में भी ख़बरें आई थी कि nokia 10 स्नैपड्रैगन 845 जैसे दमदार फीचर के साथ अगस्त 2018 में लॉन्च होगा. डुयल कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च हो सकता है Motorola One Power Honor 10 GT लॉन्च, बेहतर परफॉर्मेंस का दावा वीवो ज़ेड10 में है 24 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा