यह है जियो फ़ोन से भी बेहद सस्ता फ़ोन, हर चीज में आएगा अव्वल

अपने दमदार स्मार्टफोन के जरिए दुनियाभर में ख़ास पहचान रखने वाली शानदार स्मार्टफोन निर्माता कंपनी नोकिया ने अब एक बार फिर धमाका कर दिया है. बता दें कि कुछ दिनों पहले हे कंपनी ने नोकिया 106 (2018) फ़ोन को पेश किया था, खास बात यह है कि इस फ़ोन के कीमत जिओ फ़ोन से भी कम है और यह जियो फ़ोन को कड़े टक्कर देता हुआ नजर आ रहा है. 

अलविदा 2018 : नए साल की शुरुआत के साथ ही जियो देगी एक के बाद एक सर्विस का तोहफा

प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, यह फीचर फोन 2013 में लॉन्च हुए नोकिया 106 का अपग्रेड वर्जन है. फ़ोन काफी शानदार है. कंपनी का दावा है कि यह फोन 21 दिन तक स्टैंडबाय टाइम और 15 घंटे तक का टॉकटाइम देने में सक्षम है. इसकी कीमत की बात की जाए तो इसे आप महज 1700 रु में अपना बना सकते हैं. 

नए साल पर नया माल, इस दमदार अंदाज में पेश होगा samsung Galaxy A50

आपको जानकारी के लिए बता दें कि अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो आप इसे महज 1700 रु के साथ ग्रे कलर में खरीद पाएंगे. इसकी सेल भी शुरू हो चुकी है. Nokia 106 (2018) फ़ोन में 1.8 इंच QQVGA (160x120 पिक्सल) टीएफटी डिस्प्ले है. जबकि इसमें आपको 4MB रैम और 4MB स्टोरेज मिलेगी. यूएसबी पोर्ट और 3.5 एमएम ऑडियो जैक, FM रेडियो और LED फ्लैश लाइटभी इसमें मिलेगी. साथ ही इस फ़ोन में पावर के लिए 800mAh की बैटरी दी गयी है. 

GOOGLE ने जारी किया स्पैम प्रोटेक्शन फीचर, जानिए क्या होगा फायदा ?

फ्लिपकार्ट सेल का आज अंतिम दिन, इन उत्पादों पर 70 फीसदी डिस्काउंट

हो गया बड़ा खुलासा, इस कीमत के साथ आएगा Realme a1

Related News